scorecardresearch
 

300 करोड़ की ठगी के मामले में नीरा राडिया से EOW की पूछताछ, सवालों के दिए गोलमोल जवाब

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने नीरा राडिया को 300 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. 14 अक्टूबर को छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. 27 अक्टूबर को उनसे पूछताछ की गई.

Advertisement
X
4 घंटे तक चली नीरा राडिया से पूछताछ
4 घंटे तक चली नीरा राडिया से पूछताछ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीरा राडिया से 4 घंटे तक चली पूछताछ
  • 300 करोड़ की धोखाधडी का मामला

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नीरा राडिया और उनकी बहन करुणा मेनन को 300 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. ठगी के मामले में, 14 अक्टूबर को छापेमारी के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. 27 अक्टूबर को उनसे पूछताछ की गई.

Advertisement

पुलिस सूत्रों का कहना है कि नीरा राडिया से ईओडब्ल्यू ने 27 अक्टूबर को पूछताछ की, जो करीब 4 घंटे तक चली. उनसे 45 सवाल किए गए थे. राडिया ने कई सवालों के गोलमोल जवाब दिए. 

दरअसल, गुरुग्राम में एक अस्पताल बनाने के नाम पर ठगी के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों यतीश बहाल, सतीश कुमार नरूला और राहुल सिंह यादव को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद नीरा राडिया का नाम सामने आया था.

क्या है मामला 

आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के मुताबिक, डॉक्टर राजीव कुमार शर्मा ने नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनी नयती हेल्थ केयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड पर 300 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था. कंपनी के निदेशकों जिनमें नीरा राडिया, उनकी बहन करुणा मेनन, यतीश बहाल और सतीश कुमार नरूला के खिलाफ शिकायत की गई थी.

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक कंपनी को पहले गुरुग्राम में एक अस्पताल बनाने के लिए शामिल ओएसएल हेल्थकेयर के रूप में जाना जाता था और कंपनी में 49% शेयर थे. कंपनी ने तब अस्पताल को पूरा करने के लिए यस बैंक से 300 करोड़ रुपये का ऋण लिया था. लेकिन इस धन का उपयोग कथित रूप से अस्पताल बनाने के लिए कभी नहीं किया गया.


 

Advertisement
Advertisement