केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और केंद्र सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को 4 वर्गों में रखने और उसके अनुसार कदम उठाने को लेकर अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दी है. इस रिपोर्ट को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो इसे अधिसूचित करे और उसके अनुसार केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड स्तिथि को मॉनिटर करे.
इसके मुताबिक EPCA संबंधित विभाग से कार्रवाई के लिए कहे. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर की स्तिथि को 4 भागों बांटा गया है.
1. सामान्य से खराब
2. बहुत खराब
3. गंभीर
4. आपातकालीन
अगर स्तिथि गंभीर होगी तो एनसीआर में सभी ईंट के भट्टे बंद हो जाएंगे, हॉट मिक्स प्लांट बंद हो जाएगे और सभी स्टोन क्रेशर्स बंद हो जाएंगे. अगर स्तिथि बहुत खराब और आपातकालीन जैसी होगी तो दिल्ली में डीजल ट्रक्स की एंट्री बंद हो जाएगी. निर्माण कार्य पर रोक लग जाएगी. ऑड-ईवन चालू करने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी और स्कूल बंद करने को लेकर एक टास्क फोर्स बनेगी जो इस पर निर्णय लेगी.