दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अंदर रविवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशन के अंदर मौजूद एस्कलेटर उल्टा चल पड़ा, जिससे 4 लोग जख्मी हो गए.
अचानक एस्कलेटर (स्वचालित सीढ़ियां) उल्टा चलने से उसपर मौजूद लोग घबरा गए. जब तक लोगों को कुछ समझ में आता तब तक 4 लोग उल्टे एस्कलेटर की चपेट में आने से जख्मी हो गए.
इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच में तकनीकी वजह से घटना का होना बताया जा रहा है, उल्टे एस्कलेटर की चपेट में आए लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
गौरतलब है कि एक तो रविवार का दिन था और ऊपर से दोपहर का वक्त, जिससे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ काफी थी, लेकिन हादसे के वक्त कुछ लोग उल्टा एस्कलेटर चलने से सावधाए हो गए जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि कुछ देर बाद मेट्रो स्टेशन में हालात सामान्य हो गया.