इथोपिया के गुए अडोला और केन्या की स्टार एथलीट फ्लोरेंस किप्लागट ने रविवार को एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिलाओं के वर्ग में जीत दर्ज की. अडोला ने 59.06 मिनट का समय लेकर दौड़ पूरी की और इस तरह पिछले साल के विजेता अपने हमवतन अत्सेदू सेगे के 59.12 मिनट का रिकार्ड तोड़ा.
वहीं, सुरेश कुमार ने भारतीय पुरुष वर्ग में, जबकि प्रीजा श्रीधरन ने भारतीय महिला वर्ग में जीत दर्ज की.
अंतरराष्ट्रीय पुरुष एलीट वर्ग में अडोला के बाद केन्या के ज्यॉफ्री कैमवोरोर ने 59.07 मिनट लेकर दूसरा, जबकि इथोपिया के ही मोसिनेट गेरेम्यू ने 59.11 मिनट में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया.
महिला एलीट वर्ग में गत विजेता केन्या की फ्लोरेंस किप्लागट ने एक घंटा दस मिनट 04 सेकेंड का समय लेकर अपना पहला स्थान बरकरार रखा, जबकि उनकी हमवतन ग्लैडिस केरोनो ने केवल एक सेंकेड पीछे रहते हुए (1.10.05) दूसरा स्थान हासिल किया. इथोपिया की वोर्कनेश डेगेफा (1.10.07) का समय लेकर तीसरे स्थान पर रही.
अडोला ने इससे पहले इस साल कोपेनहेगन में हुए आईएएएफ विश्व हाफ मैराथन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था.
इथोपियाई एथलीट ने कहा, आज सुबह बहुत ठंड थी जिस वजह से दौड़ने में मुश्किल हुई. मुकाबला कड़ा था लेकिन मैं अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा. पहले दस किलोमीटर धीरे दौड़ा, लेकिन बाद में रफ्तार तेज करते हुए जीतने में पूरी कसर लगा दी. वहीं ज्यॉफ्री ने कहा, दौड़ अच्छी थी और मैं दूसरा स्थान हासिल कर खुश हूं. अगली बार में जीतने की पूरी कोशिश करूंगा.
इनपुट भाषा से