scorecardresearch
 

दिल्ली में मनचलों को सबक सिखाएगा 'शिष्टाचार स्क्वाड', एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर बनेगी टीम

दिल्ली में ईव टीजिंग स्क्वाड बनेगा, जिसका नाम शिष्टाचार स्क्वाड होगा. ईव टीजिंग स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे. जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी होंगी. जो संवेदनशील इलाकों में गश्त करेंगे.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

दिल्ली में यूपी के एंटी रोमियो स्क्वाड की तर्ज पर ईव टीजिंग स्क्वाड बनेगा. इसका नाम 'शिष्टाचार स्क्वाड' होगा. दिल्ली के हर जिले में 2 स्क्वाड होंगे. ASP, क्राइम अगेंस्ट वूमेन इन स्क्वाड के हेड होंगे.

Advertisement

दिल्ली में बनने वाले ईव टीजिंग स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, 8 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे. जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी होंगी. इसके साथ ही स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए साथ में रहेगा.

स्क्वाड के पास होंगे अपने वाहन

इलाकों में गश्त करने के लिए स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे. सभी संवेदनशील इलाकों में स्क्वाड की तैनाती होगी. स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी निरीक्षण करेगी स्क्वाड

स्क्वाड पब्लिक ट्रांसपोर्ट में औचक निरीक्षण करेगा, डीटीसी चालकों, कंडक्टरों और यात्रियों बातचीत करेगा. और पीड़ितों को शिकायत देने के लिए मोटिवेट करेंगे. स्क्वाड के जवान RWA और लोकल वालंटियर के टच (संपर्क) में भी रहेंगे, जिससे कि संवेदनशील जगहों की जानकारी मिलती रहे.

सीनियर अफसरों को देनी होगी रिपोर्ट

Advertisement

इसके अलावा स्क्वाड हर हफ्ते जो भी ड्राइव करेगा, उसकी रिपोर्ट सीनियर अफसरों को देनी होगी. साथ ही शिष्टाचार स्क्वाड के परिचालन और प्रभाव को बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस अकादमी ने सभी तैनात कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए हैं. डीसीपी (जिला) को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी स्क्वाड के सदस्य इस संरचित प्रशिक्षण से गुजरना होगा.

साथ ही शिष्टाचार स्क्वाड के परिचालन और प्रभाव को बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस अकादमी ने सभी तैनात कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए हैं. डीसीपी (जिला) को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी स्क्वाड के सदस्य इस संरचित प्रशिक्षण से गुजरना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement