scorecardresearch
 

Exclusive: रंगीन पार्टियों का नंगा सच बेनकाब

दिल्ली-एनसीआर में कई इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां खुलेआम नाइट पार्टियों का आयोजन करती हैं और फिर मोटी रकम लेकर वहां मनचाहे तरीके से शराब, संगीत और अश्लील डांस का आयोजन करती हैं.

Advertisement
X

दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में जिस्मफरोशी जैसे धंधे चलाए जा रहे हैं. दिल्ली आज तक ने एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद खुलासा किया है कि कई इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां खुलेआम नाइट पार्टियों का आयोजन करती हैं और फिर मोटी रकम लेकर वहां मनचाहे तरीके से शराब, संगीत और अश्लील डांस का आयोजन करती हैं.

Advertisement

हजारों-लाखों के महंगे तोहफे, बेहिसाब पैसा, खिलाड़ियों के साथ हसीनाओं का जाल और फिर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग जी हां हर दिन चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं कभी पहले बुकीज, फिर खिलाड़ी, फिर बॉलीवुड और अब फ्रैंचाइज़ी. इंडियन प्रीमियर लीग अब इंडियन पार्टी लीग में बदल गई है जहां पैसा, शराब और मॉड्ल्स का इस्तेमाल करके किक्रेट के जेन्टलमेन गेस को शेम में बदल दिया है.

किक्रेट तमाशे की ये चियर्स गर्ल्स तो दुनिया ने देख ली लेकिन एक ऐसी चीयर गर्ल्स जो स्टेडियम में नहीं सट्टे के अड्डों पर नाचती हैं. उन अड्डों पर जहां किक्रेट पर लगता है लाखों रुपये का दांव और हर बाजी पर सट्टेबाज़ों को लुभाती हैं चीयरगर्ल्स.

दिल्ली के पॉश इलाके की मार्केट सुभाष पैलेस का मास डीजे इवेन्टस का ऑफिस वैसे तो ये इवेन्ट मैनेजमैन्ट का ऑफिस शादी ब्याह से लेकर हर तरह के इवेन्ट ऑरगनाईज़ करवाते है लेकिन इस इवेन्ट मैनेजमेन्ट की आड़ में इनका असली धंधा है. आय्याशी की पार्टी ऑरगनाईज करवाना.

Advertisement

कई पार्टियों में तो बाकायदा सट्टेबाज शामिल होते हैं. सट्टा लगता है और फिर रात भर अय्याशी होती है. ये धंधा फॉर्म हाउसों में चल रहा है.

इसमें दिल्ली ही नहीं एनसीआर के शहर भी शामिल हैं. इन पार्टियों में रसूखदार लोग शामिल होते हैं और इनके आयोजन में भी रसूखवालों का ही हाथ होता है, लिहाजा पुलिस भी ज्यादा कुछ नहीं पर पाती.

Advertisement
Advertisement