scorecardresearch
 

'भारत को मिला उसका आइंस्टीन, मंगल ग्रह पर लॉन्च होगी आम आदमी पार्टी'

ईवीएम में टेंपरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के दावे पर हर तरफ सवाल उठ रहे हैं. राजनीतिक दलों ने तो इसे नौटंकी करार दिया है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आप के इस कदम को हास्यास्पद बताया है.

Advertisement
X
PC: Mail Today
PC: Mail Today

Advertisement

ईवीएम में टेंपरिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के दावे पर हर तरफ सवाल उठ रहे हैं. राजनीतिक दलों ने तो इसे नौटंकी करार दिया है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आप के इस कदम को हास्यास्पद बताया है. सोशल मीडिया पर टेंपरिंग को लेकर लोगों ने आप विधायक सौरभ भारद्वाज की खिंचाई भी की है.

अविनाश शेट्टी के नाम चल रहे ट्वीटर अकाउंट पर सौरभ भारद्वाज को लेकर टिप्पणी की गई. इस अकाउंट से लिखा गया, ' आखिरकार सौरभ भारद्वाज के रूप में भारत को अपना आइंस्टीन मिल ही गया, जिसने रहस्यात्मक कोड को तोड़ डाला. वो 'आप' को मंगल ग्रह में लॉन्च करने के लिये तैयार हैं.'

अमाल मैग्जीन ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर सौरभ भारद्वाज ने खिड़की एक्सटेंशन वर्कशॉप पर ईवीएम बनानी शुरू कर दी. मुबारक हो.'

Advertisement

एंग्री रिपोर्टर के ट्विटर हैंडल से एक कार्टून भी शेयर किया गया है. कार्टून के साथ लिखा गया है, ' कमबख्त...कैसी लाइट फिटिंग की है, ट्यूब लाइट का बटन दबाओ तो पंखा चालू होता है...पहले EVM मशीन बनाते थे क्या...'

इतना ही आम लोगों के अलावा खास लोगों ने भी ईवीएम टेंपरिंग के डेमो पर सवाल उठाए हैं. मशहूर लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर टेंपरिंग डेमो की आलोचना की. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा, 'ईवीएम टेंपरिंग डेमो ऐसा है, जैसे अपनी चाबी से अपनी कार खोलना और कहना कि इस चाबी से देश की हर कार खोली जा सकती है.'

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम टेंपरिंग का डेमो दिखाया था. डेमो के जरिए सौरभ ने ये दिखाया था कि दूसरी पार्टियों को डाले गए वोट भी बीजेपी को मिले. सौरभ के इस डेमो के बाद हर तरफ ईवीएम को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.

इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बसपी सुप्रीमो ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत कर जांच की मांग की थी. अब चुनाव आयोग ने 12 मई को सभी दलों को इस संबंध में चर्चा के लिए बुलाया है.

Advertisement
Advertisement