दिल्ली विधानसभा में विधायकों की सैलरी 400 फीसदी बढ़ाए जाने पर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता विनोद कुमार बिन्नी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बिन्नी ने कहा , 'आपका यह कदम सराहनीय है कि आपने विधानसभा के अंदर विधायकों की सैलरी वृद्धि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कराया. इससे आपके विधायक मन लगाकर ईमानदारी से काम करेंगे.'
AAP से बागी हुए थे बिन्नी
साल 2013 में पहली बार चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक बनने वाले बिन्नी ने मनमुटाव के बाद बागी रुख अपनाया था, जिसके बाद पार्टी ने उनसे खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने कई मौकों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी भी की और आरोप भी लगाए. बिन्नी ने 2015 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था और अब भी बीजेपी के नेता हैं.
चिट्ठी के बहाने सरकार के फैसले पर तंज
केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर बिन्नी ने तंज भी कसा. उन्होंने केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में कहा कि जिस तरह विधायकों का वेतन बढ़ाया उसी तरह दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी कर दी जाए जिससे आपके फॉर्मूले के हिसाब से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा और कर्मचारी मन लगाकर काम करेंगे. साथ ही इस पहल से MCD, दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता सभी खुश होंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जल्द से जल्द इस फैसले को लागू करे ताकि राजधानी से पूरी तरह भ्रष्टाचार खत्म हो जाए.
ये है बिन्नी का पूरा पत्र-