scorecardresearch
 

स्टिंग के डंक में फंसी AAP, आसिफ मोहम्मद के पास है अरविंद केजरीवाल का एक और वीडियो

आम आदमी पार्टी पर खुलासों के टेप का सिलसिला जारी है. खुद को आप नेता बताने वाले शाहिद आजाद ने भी ऑडियो क्लिप जारी कर केजरीवाल पर लगाया मुसलमान विरोधी होने का आरोप, वहीं संजय सिंह की स्टिंग दिखाने में आसिफ मोहम्मद अब तक आना कानी कर रहे हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान
कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान

आम आदमी पार्टी पर खुलासों के टेप का सिलसिला जारी है. खुद को आप नेता बताने वाले शाहिद आजाद ने भी ऑडियो क्लिप जारी कर केजरीवाल पर लगाया मुसलमान विरोधी होने का आरोप, वहीं संजय सिंह की स्टिंग दिखाने में आसिफ मोहम्मद अब तक आना कानी कर रहे हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी पर मानों स्टिंग और खुफिया टेप की बारिश हो रही है. कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद ने एक प्रेस कांफ्रेस कर आप नेता संजय सिंह के स्टिंग की बात कही लेकिन स्टिंग वीडियो जारी नहीं किया. उन्होंने यहां तक कहा कि बीती रात केजरीवाल पर जो ऑडियो जारी हुआ है वो उन्होंने ने ही किया है.

केजरीवाल के जिस आडियो स्टिंग की बात आसिफ मोहम्मद कर रहे हैं उसे शाहिद आजाद ने जारी किया था. वो आम आदमी पार्टी की अल्पसंख्यक विंग के संयोजक हैं. इस आडियो में केजरीवाल मुसलमानों को ज्यादा टिकट नहीं देने की बात कर रहे हैं. ऐसा इसलिए कि इससे वोटों का धुर्वीकरण होने का डर था.

AAP के चरित्र और चाल में फर्क
शुक्रवार की सुबह मीडिया के सामने आकर आसिफ मोहम्मद कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के चरित्र और चाल में बहुत फर्क है. आसिफ ने बताया कि उनके पास अरविंद के स्टिंग की एक और सीडी है. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास अरविंद केजरीवाल पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन की एक और सीडी है, इसका ऑडियो विजुअल पेन ड्राइव में भी है. मैंने अपनी घड़ी के जरिए यह स्टिंग किया. एडिटर के घर पर मीटिंग बुलाई गई थी, लेकिन मैं एडिटर का करियर बर्बाद नहीं करना चाहता. मेरी पार्टी की ओर से इस पर कोई निर्देश नहीं है. हम यह वीडियो सही समय पर जारी करेंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस स्टिंग में केजरीवाल दूसरी पार्टी की ही तरह मजहबी पंक्तियों पर बातें कर रहे हैं. इसमें वो बता रहे हैं कि कैसे मुस्लिम विधायक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. शाहिद आजाद साहेब आप के सदस्य हैं या नहीं? लेकिन उनका भी ये कहना है कि वो (अरविंद) अन्य पार्टियों से अलग नहीं हैं.’

संजय सिंह पर उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी पैसे का ऑफर नहीं दिया गया. हां, संजय सिंह ने मुझसे कांग्रेस में गठबंधन के लिए वातावरण बनाने को कहा था. लेकिन केवल तीन दिनों बाद ही मैंने उन्हें बता दिया था कि ये संभव नहीं है. इसपर उन्होंने मुझसे कहा, आसिफ साहेब आप चार मुसलमान हैं, आपको मोदी सरकार को जरूर रोकना चाहिए.’

हालांकि कुछ ही देर बाद जब आज तक ने उनसे दोबारा पूछा तो उन्होंने साफ कर दिया है कि वो इस स्टिंग को कुछ ही घंटों में जारी करने वाले हैं.

‘सच बोलने का गुनाह बार-बार करूंगा’
उधर बीती रात ऑडियो जारी करने वाले आप नेता साजिद आजाद ने आज तक से कहा कि अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं ये काम बार-बार करूंगा. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल 25 दिसंबर को हुई बैठक में ये कह रहे थे कि मुसलमानों को टिकट देना नहीं मायने रखता. मुसलमान सिर्फ यह चाहते हैं कि मोदी का विजय रथ रुके. कांग्रेस खत्म हो रही है. ऐसे में मुसलमानों का भरोसा आम आदमी पार्टी पर है. मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देना मायने नहीं रखता.’

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘ये दिखाता है कि जिस तरह कांग्रेस, सपा, बीएसपी जिस तरह बीजेपी का भय दिखाकर मुसलमानों से वोट मांगती है वही काम आम आदमी पार्टी कर रही है. मैं चाहता हूं पार्टी इस तरह ना भटके. पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है. उसे लोकतांत्रिक तरीके से सुलझाया जाना चाहिए. मुझे परवाह नहीं कि मुझ पर कार्रवाई हो. अगर सच बोलना गुनाह तो मैं ये काम बार-बार करूंगा’

‘बैक्टीरिया जाग गए हैं’
उधर गुरुवार को जारी स्टिंग पर आप नेता कुमार विश्वास ने कहा, ‘स्टिंग खबर नहीं है. ये 70 के दशक की भूतहा फिल्में है जिनपर लोग हंसते हैं. ये स्टिंग के नाम पर कलंक है. राजेश गर्ग अवसरवादी हैं. 30 दिसंबर 2014 को उन्होंने मुझे मैसेज किए थे. तब मैंने उनसे कहा था कि निरर्थक बातें मत करो. अरविंद की गैरमौजूदगी में बैक्टीरिया जाग गए हैं. विकास से ध्यान हटाने के लिए ये सब हो रहा है. हमने बिजली-पानी के रेट कम किए. देर देर तक नेता काम कर रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement