scorecardresearch
 

केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार ने मांगा VRS, CBI पर लगाए गंभीर आरोप

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार ने सीबीआई पर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए वीआरएस मांगा है.

Advertisement
X
केजरीवाल के पूर्व प्रधान सच‍िव राजेंद्र कुमार
केजरीवाल के पूर्व प्रधान सच‍िव राजेंद्र कुमार

Advertisement

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार ने सीबीआई पर कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए वीआरएस मांगा है. 1989 बैच के आईएएस अध‍िकारी कुमार ने 26 पेज के अपने वीआरएस लेटर में आरोप लगाया है कि सीबीआई ने कई बार उन्हें प्रताड़ित किया है और उनसे यहां तक कहती रही है क‍ि वे भ्रष्टाचार के मामले में अरविंद केजरीवाल का नाम लेकर उन्हें फंसाएं.

गौरतलब है कि साल 2007 से 2012 के बीच दिल्ली में सरकारी खजाने को हुए 12 करोड़ के नुकसान के मामले में सीबीआई ने करीब एक महीने पहले राजेंद्र कुमार के ख‍िलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. सीबीआई का दावा है कि इस मामले में कुमार के लिप्त रहने के उसके पास ऑडियो और दस्तावेजी सुबूत हैं.

सूत्रों के अनुसार कुमार ने अपने 26 पेज के लेटर की कॉपी दिल्ली के मुख्य सचिव एम एम कुट्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी भेजी है. सूत्रों के अनुसार लेटर में उन्होंने कहा है कि सीबीआई के अधिकारी उनके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और जांच के दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लेने का दबाव बनाया. कुमार ने संकेत दिया है कि वह रिटायर होने के बाद 'सामाजिक कार्य' जारी रखेंगे.

Advertisement
Advertisement