scorecardresearch
 

AAP नेता बोले- 'अलका और सोमनाथ से हुई गलती, फैलाया कंफ्यूजन'

भारद्वाज ने 'आजतक' से Exclusive बातचीत में माना कि लांबा और सोमनाथ से गलती हुई. साथ ही भारद्वाज ने दावा किया कि पार्टी नेतृत्व जल्द ही अलका लांबा और सोमनाथ भारती से स्पष्टीकरण मांगेगा.

Advertisement
X
अलका लांबा
अलका लांबा

Advertisement

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने को लेकर खड़े हुए विवाद में आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा और सोमनाथ भारती ने गलती की. यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का. भारद्वाज ने 'आजतक' से Exclusive बातचीत में माना कि लांबा और सोमनाथ से गलती हुई. साथ ही भारद्वाज ने दावा किया कि पार्टी नेतृत्व जल्द ही अलका लांबा और सोमनाथ भारती से स्पष्टीकरण मांगेगा.

आजतक से बातचीत के दौरान अलका लांबा के लिए सौरभ भारद्वाज के तीखे तेवर साफ नजर आए. सवाल पूछने पर कि जब संकल्प पत्र में राजीव गांधी के विषय में सुझाव लिखा सोमनाथ भारती ने, सदन में पढ़ा जरनैल सिंह ने तो अलका लांबा से पार्टी की नाराजगी क्यों? जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि '...अगर आप अलका लांबा और सोमनाथ भारती का ट्विटर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि सोमनाथ भारती से गलती हुई. लेकिन तुरंत मेरे ट्वीट करने के बाद सोमनाथ भारती ने ट्वीट कर कहा कि 'गलती मेरी थी' मगर अलका लांबा ने इसके विरोध में ट्विटर पर एक झूठा Resolution डाला, जिससे अलका लांबा ने ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश की. इसलिए ऐसा लगा कि अलका लांबा और सोमनाथ भारती कन्फ्यूजन फैला रहे हैं. हालांकि, अब ऐसा कुछ नहीं है कि पार्टी इनसे इस्तीफा लेगी, लेकिन हां, दोनों ने गलती की थी.'

Advertisement

सवाल- अलका लांबा के पास Resolution की कॉपी कैसे आई?

सौरभ ने कहा कि 'ये सवाल अलका से पूछा जाना चाहिए. जब अलका लांबा स्वयं सदन में मौजूद नहीं थीं और जब पूरे हाउस में जिस Resolution की एक कॉपी बांटी गई, वही अलका लांबा के पास थी, तो उन्होंने एक कॉपी जिसमें राजीव गांधी के विषय में लिखा था उसे ट्विटर पर डालकर कन्फ्यूजन क्यों फैलाया, ये उनपर सवाल है.'

सवाल- पार्टी नेतृत्व की बात क्या अलका लांबा से हुई?

'...हर चीज के लिए इस्तीफा नहीं मांगा जाता, न हर कार्रवाई सबके सामने बताई जाती है. लेकिन पार्टी नेतृत्व द्वारा अलका लांबा और सोमनाथ भारती से सवाल जरूर पूछे जाएंगे, स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.'

शीला दीक्षित के AAP से गठबंधन न करने के बयान पर सौरभ ने कहा, 'मैं इसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं. कुछ दिन पहले शीला दीक्षित खुद कहती हैं कि गठबंधन करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. आम आदमी पार्टी का इसमें कोई लेना देना नहीं है, शीला दीक्षित पहले खुद तय करें क्या करना है.'

सवाल- क्या दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन होना चाहिए?

जवाब में सौरभ ने कहा कि मैं पार्टी में इस लेवल पर छोटा आदमी हूं. इस बारे में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर कमिटी फैसला करती है. लेकिन पार्टी में इस मामले पर कोई फैसला नहीं हुआ और न किसी से बातचीत हुई है.

Advertisement
Advertisement