लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने यू-टर्न लिया है. आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वो किसी भी विधायक को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने राखी बिड़ला को नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. वर्तमान में पार्टी की फायरब्रांड नेता राखी बिड़ला दिल्ली की मंगोल पुरी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
सूत्रों के मुताबिक दूसरी लिस्ट में कुल 27 नाम होंगे जिसमें राखी बिड़ला, गायक रब्बी शेरगिल और आदर्श शास्त्री के नाम शामिल किए गए हैं. इसके अलावा बताया जा रहा है कि पार्टी शाजिया इल्मी और गोपाल राय को भी पार्टी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
सूत्रों के मुताबिक राखी बिड़ला नॉर्थ वेस्ट से, गायक रब्बी शेरगिल अमृतसर से, आदर्श शास्त्री लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा संजीव सिंह बनारस से, केपी यादव जौनपुर, राजेश यादव आजमगढ़, ब्रज भूषण दुबे गाजीपुर, इलियास आजमी लखीमपुर से और मसूक उस्मानी गोंडा से चुनाव लड़ेंगे.
अशोक जैन को कोटा, शेकधा अतुल भाई को जूनागढ़ की सीट मिली है. अतुल भाई गुजरात के जूनागढ़ में डीनू सोलंकी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
इससे पहले 16 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ आशुतोष को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान हुआ था.
लोकसभा चुनाव के लिए AAP के उम्मीदवार की पहली लिस्टः
आशुतोष- चांदनी चौक दिल्ली से (कपिल सिब्बल के खिलाफ)
एच.एस. फुल्का- लुधियाना से (मनीष तिवारी के खिलाफ)
कुमार विश्वास- अमेठी से (राहुल गांधी के खिलाफ)
योगेंद्र यादव- गुडगांव
मयंक गांधी- उत्तर-पश्चिम मुंबई (गुरुदास कामत)
मीरा सान्याल- दक्षिण मुंबई
अंजलि दमानिया- नागपुर
बाबा हरदेव- मैनपुरी से (मुलायम सिंह के खिलाफ)
विजय पंढारे- नासिक
सुभाष पाडे- (सुरेश कलमाड़ी के खिलाफ)
जरनैल सिंह पटराकर- (महाबल मिश्रा के खिलाफ)
डॉ. जिया लाल राम- लाल गंज
मेधा पाटकर- उत्तर-पूर्वी मुंबई
हारुन पयांग- पश्चिमी अरुणाचल
आलोक अग्रवाल- खंडवा
लिंगराज- बरगल (ओडिशा)
योगेश दहिया- सहारनपुर
खालिद परवेज- मुरादाबाद
मुकुल त्रिपाठी- फर्रुखाबाद (सलमान खुर्शीद के खिलाफ)
सामेंद्र ढाका- बागपत से (अजित सिंह के खिलाफ)