लॉरेंस बिश्नोई गैंग के ऊपर अब उनके सबसे बड़े दुश्मन का साया मंडराने लगा है. विरोधी गैंग ने लॉरेंस के पूरे सिंडिकेट को खत्म करने का प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को इस प्लान की जानकारी मिल गई है. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने आज तक को इस Exclusive प्लान की जानकारी दी है.
सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई की B कंपनी को खत्म करने का प्लान बनाया जा रहा है. दिल्ली से सटी एक जेल में बंद गैंगस्टर ने बनाया ये प्लान बनाया है. इस प्लानिंग के पीछे लॉरेंस के सबसे बड़े दुश्मन गैंगस्टर कौशल चौधरी का नाम सामने आया है.
अमेरिकी में बैठे शूटर ने दिल्ली में कराई फायरिंग
दरअसल, 26 अक्टूबर को दिल्ली के रानीबाग इलाके में एक बिजनेसमैन के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. वारदात को अंजाम देने वाले 2 शूटर्स को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में ये फायरिंग अमेरिका में बैठे कुख्यात गैंगस्टर पवन शौकीन ने करवाई थी.
बिजनेसमैन से मांगी थी 15 करोड़ की रंगदारी
पवन शौकीन फिलहाल अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर में बैठा हुआ है. पवन शौकीन ने ही दोनों शूटर्स को दिल्ली में बिजनेसमैन के घर की रेकी कनरे के बाद फायरिंग करने का ऑर्डर दिया था. फायरिंग के बाद बिजनेसमैन से 15 करोड़ रुपए मांगे गए थे. सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ये पैसे देने के लिए तैयार भी था.
थाईलैंड से डिपोर्ट करके लाया गया भारत
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक अमेरिका में बैठा पवन शौकीन गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी के इशारे पर काम करता है. कौशल को थाईलैंड से डिपोर्ट करके भारत लाया गया था. कौशल चौधरी गुरुग्राम का रहने वाला है. इस पर हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. NIA कौशल चौधरी पर शिकंजा कस चुकी है और कई बार इसके गैंग के ठिकाने पर रेड भी की जा चुकी है.
कौशल चौधरी को मारना चाहता है लॉरेंस
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सिद्धू की हत्या का बदला लेने का ऐलान भी किया था. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई भी कौशल चौधरी को हर हाल में मारना चाहता है. लॉरेंस भी जानता है कि उसके गैंग को अगर कोई चैलेंज दे सकता है और पलटवार कर सकता है तो वह गैंगस्टर कौशल चौधरी ही है. कौशल चौधरी के पास भी लॉरेंस बिश्नोई की तहत बड़ी तादात में शूटर्स हैं, नेटवर्क है और पैसा भी है.
सालों तक चुपचाप खड़ा किया अपना गैंग
लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसकी हिट लिस्ट में कौशल चौधरी है. जेल में बंद गैंगस्टर चौधरी भी जानता है कि अगर उसने लॉरेंस बिश्नोई को नहीं मारा तो वो एक दिन खुद मारा जाएगा. इसलिए कौशल चौधरी ने अपना गैंग चुपचाप सालों तक नए सिरे से खड़ा किया और इसी प्लान के तहत उसने अपने खास मेंबर पवन शौकीन को अमेरिका भेजा है.
पवन शौकीन के शूटर्स ने मांगी थी रंगदारी
वसूली के जरिए पैसा जुटाकर कौशल चौधरी अपने गैंग को और मजबूत करना चाहता है. इतना मजबूत की वो लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग को खत्म कर सके. इसी प्लान के तहत अमेरिकी में बैठे कौशल चौधरी के करीबी पवन शौकीन ने दिल्ली में शूटरों के जरिए फायरिंग करवा कर 15 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी.