scorecardresearch
 

टैक्स चोरी मामले में DMRC, MCD और NDMC अधि‍कारियों को नोटिस

मुफ्त की मिली जमीन को लीज पर देकर टैक्स चोरी के मामले में दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग दिल्ली मेट्रो, एमसीडी और एनडीएमसी के सबसे बड़े अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकता है.

Advertisement
X
मेट्रो चीफ मंगू सिंह
मेट्रो चीफ मंगू सिंह

मुफ्त की मिली जमीन को लीज पर देकर टैक्स चोरी के मामले में दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग दिल्ली मेट्रो, एमसीडी और एनडीएमसी के सबसे बड़े अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकता है. राजस्व विभाग ने सीएजी ऑडिट में इस चोरी के पकड़े जाने के बाद इन तमाम विभागों को सख्त नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल सीएजी ने पाया था कि दिल्ली मेट्रो सरीखे विभाग मुफ्त की मिली जमीन को व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए लीज पर तो देते हैं मगर सरकार को करोड़ों का स्टांप शुल्क नहीं चुकाते.

Advertisement

इस मामले में मेट्रो के मुखिया मंगू सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है. एमसीडी के सिविक सेंटर में बैठने वाले एमसीडी कमिश्नर और एनडीएमसी के चेयरमैन पर भी कानूनी शि‍कंजा कस सकता है. दरअसल इन तमाम विभागों ने प्रोपर्टी की खरीद फरोख्त पर लगने वाले स्टांप ड्यूटी की चोरी की है. साल 2008-09 से लेकर 2012-13 के बीच इन विभागों ने करीब 28 करोड़ रुपये की ड्यूटी दिल्ली सरकार को नहीं चुकाई जिसका खुलासा सीएजी के ऑडिट में हुआ.

दिल्ली सरकार के राजस्व सचिव धर्मपाल का कहना है, ‘हमने इन सभी विभागों को नोटिस भेज दिया है.’ टैक्स चोरी की कहानी कुछ इस तरह है. डीएमआरसी ने कुल 345 मामलों में 2008-09 से लेकर 2012-13 के बीच मुफ्त में मिली जमीन को प्राइवेट कंपनियों के हाथ में 99 साल के लिए लीज पर दिया, जिसकी कुल रकम लगभग 3100 करोड़ है. इस रकम पर करीब 12 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी बनती है. इसी तरह एमसीडी ने भी 1903 करोड़ की संपत्ति प्राइवेट कंपनियों को लीज पर दी है, जिसकी स्टांप ड्यूटी करीब 15 करोड़ की बनती है. कुछ ऐसी ही टैक्स चोरी एनडीएमसी ने भी की है.

Advertisement

दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने अपने भेजे नोटिस में इन विभागों को चेताया है कि अगर जल्द से जल्द ये रकम विभागों ने नहीं चुकाई तो भारतीय स्टांप कानून के तहत इन सभी विभागों के मुखिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो शुरू होगी ही, साथ ही साथ बकाये की दसगुनी रकम भी भरनी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement