दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक के साथ Exclusive Interview में केंद्र पर सीधे निशाना साधा. उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ टकराव के मुद्दे
पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर प्रहार किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि
केंद्र सरकार उपराज्यपाल के जरिये दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रही.
केजरीवाल ने इसके लिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जिम्मेदार ठहरा
दिया.
अन्य राज्यों ने भी बढ़ाई वैट
केजरीवाल ने दिल्ली में वैट दरों की बढ़ोत्तरी के फैसले का बचाव किया. केजरीवाल ने कहा कि देश में एकीकृत वैट दरों के लिए ये फैसला किया गया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा ने भी वैट दरों में वृद्धि हुई लेकिन इसपर सवाल नहीं खड़े किए जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि 6 राज्यों में वैट के दर एक जैसे हैं. अरविंद केजरीवाल ने साथ ही दावा किया कि सरकार वैट दरों के सरलीकरण की दिशा में काम कर रही है और 2-3 साल में दिल्ली में वैट दर सबसे कम होगी.
स्वाति की नियुक्ति मेरिट पर
दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर स्वाति मालिवाल की नियुक्ति के मामले पर भी केजरीवाल ने अपनी सफाई दी. केजरीवाल ने कहा कि स्वाति से उनका कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है और स्वाति की नियुक्ति केवल मेरिट के आधार पर हुई.
पूर्ण राज्य पर लेंगे जनता की राय
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी जनता की राय जानेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के हित के मसले पर जनता की राय लेने में कोई बुराई नहीं.
पंजाब में चुनाव लड़ेगी 'आप'
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का खाता केवल पंजाब में खुला था. पंजाब से आम आदमी पार्टी के 4 उम्मीदवार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे.
प्रशांत-योगेंद्र का स्वागत
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की वापसी का स्वागत होगा. केजरीवाल ने कहा कि वे लोगों के हित में सबको साथ लेकर काम करने में यकीन रखते हैं.
आम लोगों के हक में फैसले
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने आम लोगों के हक में कई फैसले किए हैं और दिल्ली की जनता उनके साथ हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि आज अगर चुनाव करा लिए जाएं तो 70 की 70 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेंगी.