scorecardresearch
 

Exclusive: 'केजरीवाल बनाम जंग' विवाद से डरे अफसर, चाहते हैं तबादला

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बनाम उपराज्यपाल के विवाद से राजधानी के कई अफसर घबराए हुए हैं. 'मेल टुडे' के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है कि ये अधिकारी दिल्ली से बाहर तबादले की चाह में लॉबीइंग कर रहे हैं.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal vs Najeeb Jung
Arvind Kejriwal vs Najeeb Jung

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार बनाम उपराज्यपाल के विवाद से राजधानी के कई अफसर घबराए हुए हैं. 'मेल टुडे' के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है कि ये अधिकारी दिल्ली से बाहर तबादले की चाह में लॉबीइंग कर रहे हैं.

Advertisement

उपराज्यपाल नजीब जंग से सरकार के विवाद की आंच से डरे कम से 20 सीनियर अधिकारी दिल्ली प्रशासन से बाहर जाना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, ये अधिकारी खुलकर काम नहीं कर पा रहे हैं. कई अधिकारियों की केंद्रीय नियुक्तियों पर नजर है तो कुछ दूसरे प्रदेशों का रुख करना चाहते हैं. इनमें अलग-अलग वजहों से AAP सरकार की नाराजगी का सामना कर रहे 14 अधिकारी भी शामिल हैं.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मेल टुडे को बताया, 'दिल्ली का राजनीतिक नेतृत्व ब्यूरोक्रेसी पर काफी सख्त है और इससे अधिकारियों का मनोबल कम हुआ है.' सूत्रों के मुताबिक जो अधिकारी राजधानी के बाहर पोस्टेड हैं, वे भी दिल्ली आने को इच्छुक नहीं है. दिल्ली के बाहर पोस्टेड एक सीनियर आईएएस अधिकारी ने कहा, 'ऐसे राजनीतिक विवादों से अधिकारियों का मनोबल गिरता है. शहर ने दिल्ली सरकार और राज निवास के बीच ऐसा तीखा विवाद कभी नहीं देखा.'

Advertisement
एक और आईएएस अधिकारी अमिताभ कांत ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल पर भी इस बारे में टिप्पणी की है. फिलहाल डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन में सचिव अमिताभ ने लिखा, 'शुक्र है कि मैं दिल्ली सरकार के साथ काम नहीं कर रहा. अधिकारियों की हालत का अंदाजा लगाइए. बिना नोटिस के कमरे बंद कर दिए जा रहे हैं. इससे मनोबल टूट जाएगा.'

Advertisement
Advertisement