भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करने के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं. राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. इस बैठक के बारे में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जानकारी दी है.
यह बैठक दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई है. बैठक में 380 से ज्यादा पदाधिकारी और ढाई हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश कर दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार, अकर्मण्यता और भाई भतीजावाद की आलोचना की.
'केजरीवाल ने बस्तियों के पुनर्वास को नहीं किया कुछ'
दिल्ली बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले दस सालों में एक भी बड़ा काम नहीं किया. दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार आधी जेल से चलती है. ये सरकार सिर्फ और सिर्फ बहाना बनाने में विश्वास करती है. दिल्ली सरकार ने हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च किए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार का बजट इतना बड़ा है, उसके बाद भी कोई काम नहीं किया. दिल्ली में केंद्र सरकार एक बड़ा खर्चा विकास पर करती है. इसके बाद भी केजरीवाल सरकार दिल्ली ने आम आदमी के जीवन को कोई ठोस योजना लेकर नहीं आए. दिल्ली सरकार ने बस्तियों के पुनर्वास के लिए कोई काम नहीं किया.
कर देंगे दिल्ली का कायाकल्प
उन्होंने ये भी कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव बीजेपी को जरूर जीतना है. डबल इंजन की सरकार होगी, तभी विकास होगा. दिल्ली में आयुष्मान योजना तक लागू नहीं हो पाई है. दिल्ली सरकार ईमानदारी से अपने बजट को खर्च करे तो दिल्ली का बहुत विकास हो सकता है. 5 साल में अगर बीजेपी को मिले तो पूरे दिल्ली का कायाकल्प कर देंगे. दिल्ली से भ्रष्टाचार और इश्तहार की सरकार बनकर रह गई है. इस बार ध्यान रखना है कि फिर एक बार गलती न हो जाए पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरना है.
लोकसभा जीत पर करेंगे जनता का धन्यवाद
दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि इस बैठक में कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे, इनमें लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने में दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया जायेगा. साथ ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और एमसीडी सरकार के कार्यों को लेकर निंदा प्रस्ताव शामिल होंगे.
चुनाव के लिए तैयार होगी रणनीति
आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में हारने की रणनीति में इस बार बीजेपी आम आदमी पार्टी नाकामियों को जनता तक कैसे पहुंचा जाए, इसके लिए चर्चा की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली की जनता से संवाद करने का तरीका सिखाया जाएगा. बैठक में दिल्ली के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को उठाने का निर्णय लिया जाएगा. साथ ही दिल्ली सरकार व एमसीडी के भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाने का फैसला लिए जा सकता है.
केंद्र की भाजपा सरकार इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी. बता दें कि साल 1993 के बाद से बीजेपी दिल्ली विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है. इसके अलावा एमसीडी में सत्ताधारी बीजेपी अपनी सत्ता खो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल को साल 2023 में हुए नगर निकाय से खत्म कर दिया.
खत्म करेंगे वनवास: वीरेंद्र सचदेवा
वहीं, बैठक से पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है. बीजेपी ने सभी 7 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है... दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार से मुक्ति चाहती है. कौन-सा सीएम जेल से सरकार चलाते हैं?...बीजेपी पिछले 26 साल से दिल्ली की सत्ता में नहीं है, अब हम इस वनवास को खत्म करेंगे.