इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के पोस्ट पोल सर्वे में दिल्ली का हाल देखें तो बीजेपी को 5 से 7 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 0-2 सीट जीत सकती है. 2009 लोकसभा चुनाव में 7 सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार खाता भी नहीं खोल सकेगी.
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 21 फीसदी वोट मिलने की संभावना है जो 2009 की तुलना में 36 फीसद कम है. वोट शेयर के मामले में सबसे बड़ा फायदा आम आदमी पार्टी को हुआ है जिसे 31 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं बीजेपी 6.8 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 42 प्रतिशत वोट हासिल कर सकती है.
वोट शेयर
पार्टी 2009 2014 बदलाव
कांग्रेस 57.1 21 -36.1
बीजेपी 35.2 42 6.8
आप 0.0 31 31.0
अन्य 7.7 6 -1.7
सीटों का अनुमान
पार्टी 2009 2014
कांग्रेस 7 0
बीजेपी 0 5 to 7
आप 0 0 to 2
अन्य 0 0