scorecardresearch
 

MCD Exit poll 2022: AAP ने तोड़ डाले BJP के 7 में से 6 ताले, सिर्फ मनोज तिवारी बचा पाए दुर्ग

MCD Exit poll Delhi: आजतक एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार AAP MCD चुनाव में इतिहास रचने जा रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार अरविंद केजरीवाल की AAP बीजेपी को शिकस्त देकर दिल्ली में छोटी सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement
X
Delhi MCD Exit poll: MCD में सरकार बनाती दिख रही है AAP.
Delhi MCD Exit poll: MCD में सरकार बनाती दिख रही है AAP.

आजतक एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली MCD चुनाव में AAP बीजेपी से दिल्ली MCD की सत्ता छीनती दिख रही है. एग्जिट पोल के अनुसार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली नगर निगम में बंपर बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाती दिख रही है. दिल्ली में अभी सातों सांसद बीजेपी के हैं, एग्जिट पोल के अनुसार इनमें से सिर्फ मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन AAP से अच्छा रहा है. बाकी 6 सीटों पर AAP बीजेपी को करारी शिकस्त देती दिख रही है.  

Advertisement

Exit poll के आंकड़ों के अनुसार AAP को 250 सीटों में से 149 से लेकर 171 के बीच सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं बीजेपी को 69 से 91 सीटें मिलती दिख रही है. इसी के साथ बीजेपी 15 साल के बाद MCD की सत्ता से बाहर होती दिख रही है. 

कांग्रेस को 3-7 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि अन्य को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं. बता दें कि MCD में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 126 सीटें चाहिए. 

EXIT POLL में AAP को बहुमत

अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी को MCD चुनाव में 35 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 43 फीसदी वोट मिले हैं. 

कांग्रेस इस चुनाव में एकदम सिमटती दिख रही है. एग्जिट पोल में इस पार्टी को मात्र 10 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. कांग्रेस के सिमटने की वजह से दिल्ली में मुकाबला एकतरफा हुआ और इसका भरपूर फायदा आम आदमी पार्टी को मिलता दिख रहा है. अन्य को 12 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. 

Advertisement

EXIT POLL के अनुसार AAP को महिलाओं ने ज्यादा वोट दिया है. AAP को 46 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया, जबकि पुरुषों ने 40 फीसदी वोट दिया. बीजेपी को 34 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया. अगर पुरुषों की बात करें तो 36 फीसदी ने बीजेपी को वोट दिया है. कांग्रेस को मात्र 9 फीसदी महिलाओं ने वोट दिया है, 11 फीसदी पुरुषों ने कांग्रेस को वोट दिया है. अन्य उम्मीदवारों को महिलाओं का 11 फीसदी और 13 फीसदी पुरुषों का वोट मिला है. 

अगर क्षेत्र के आधार पर बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसार पूर्वांचली, पंजाबी, दिल्लीवासी, बंगाली, दक्षिण भारतीय और अन्य सभी ने अपनी प्राथमिकता AAP को बताई और AAP को ही वोट दिया. सिर्फ पहाड़ के लोगों ने ही बीजेपी को AAP के मुकाबले ज्यादा वोट दिया है.  

एग्जिट पोल में AAP को बढ़त

एग्जिट पोल के अनुसार MCD चुनाव में बीजेपी का सबसे अच्छा प्रदर्शन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रहा है.  यानी कि जिस इलाके से मनोज तिवारी सांसद रहे हैं वहां बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में AAP को 37%, बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 11 % अन्य को 13 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बाकी 6 दूसरे सांसदों के क्षेत्र में बीजेपी पिछड़ती दिख रही है. 

Advertisement
EXIT POLL: मनोज तिवारी के क्षेत्र में बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन

अगर सीटों की बात करें तो यहां भी सांसद मनोज तिवारी के क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा दिख रहा है. यहां बीजेपी को 21, AAP को 17 कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीटें मिलती दिख रही है. बाकी दूसरे 6 सासंदों के क्षेत्र में बीजेपी पीछे है. 

2017 के MCD के नतीजें देखें तो तब 272 सीटों पर चुनाव हुए थे. तब तीन एमसीडी थीं और बीजेपी को 181 सीटें मिली थीं, आम आदमी पार्टी को 49 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं.  

वहीं अगर MCD चुनाव के एग्जिट पोल की तुलना 2020 के दिल्ली के विधानसभा चुनाव नतीजों से करें तो 2022 के एग्जिट पोल और 2020 के नतीजों का ट्रेंड करीब करीब एक जैसा ही दिखता है. 2020 में ही AAP ने दिल्ली में क्लीन स्वीप किया था. 2020 में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थीं. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 8 सीटों पर सिमट गई. वहीं कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था और वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी.

 

Advertisement
Advertisement