दिल्ली सरकार ने होटल व्यवसाइयों और दिल्ली आने वाले लोगों को लग्जरी टैक्स का दायरा बढ़ाने के फैसले से खुश कर दिया है. जी हां पहले जहां लोगों को 750 रुपये दिन के हिसाब से होटल में 15 फीसदी लग्जरी टैक्स देना पड़ता था. लेकिन अब इस टैक्स का दायरा 750 रुपये से 1500 तक कर दिया गया है. यानी दिल्ली में अब आप 1500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कोई रूम बुक करते हैं तो आपको लक्जरी टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
दिल्ली सरकार ने दिया तोहफा
दूसरे राज्यों की बात करें तो गुड़गांव और उत्तर प्रदेश में ये सीमा 3000 तक की है. लेकिन अब दिल्ली में इस सीमा को दोगुना किया गया है. तो दिल्ली आने वाले हजारों लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी है. इसके साथ ही होटल मालिकों के लिए भी अपने होटल के रूम्स को अपग्रेड करने और अपने कस्टमर्स के लिए सुविधाये बढ़ाने का अच्छा मौका है. होटल महासंघ के अध्यक्ष अरुण गुप्ता के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस कदम को उठाकर होटल व्यवसाय और टूरिज्म को बढ़ावा दिया हैं
इसके अलावा होटल मालिकों ने अपनी रूम्स में केबल सर्विस और बियर, वाइन फैसिलिटी के बारे में भी डिमांड रखी हैं जिस पर विचार हो रहा हैं. इसके अलावा जब कस्टमर्स को इस खबर से ख़ुशी मिली हैं कि अब वो टैक्स के बारे में सोचे बिना अपने पसंदीदा रूम्स में रह पाएंगे और कुछ पैसे भी बचा पाएंगे. कुल मिलाकर दिल्ली सरकार ने होटल मालिको के साथ साथ कस्टमर्स को टैक्स की रियायत देकर कुछ राहत दी हैं। फिलहाल इस प्रस्ताव पर LG की मुहर बाकी हैं. उसके बाद इसे तुरंत लागू कर दिया जाएगा