scorecardresearch
 

AAP से बाहर हुए अश्विनी उपाध्‍याय BJP से जुड़ेंगे

आम आदमी पार्टी के फाउंडर सदस्‍य अश्विनी उपाध्‍याय भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाले हैं. अश्‍विनी का कहना है कि उन्‍हें नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण बहुत पसंद और अगर पार्टी ने मौका दिया तो चुनाव भी लड़ेंगे. अश्विनी का दावा है कि आम आदमी के और सात फाउंडर मेंबर भी बीजेपी से जुड़ेंगे, लेकिन ये कौन है उन नामों का खुलासा नहीं किया.

Advertisement
X
अश्विनी उपाध्‍याय
अश्विनी उपाध्‍याय

आम आदमी पार्टी के फाउंडर सदस्यों में रहे अश्विनी उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाले हैं. अश्‍विनी का कहना है कि उन्‍हें नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण बहुत पसंद और अगर पार्टी ने मौका दिया तो चुनाव भी लड़ेंगे. अश्विनी का दावा है कि आम आदमी के और सात फाउंडर मेंबर भी बीजेपी से जुड़ेंगे, लेकिन ये कौन है उन नामों का खुलासा नहीं किया.

Advertisement

अश्विनी उपाध्‍याय ने कहा, 'आज की परिस्तिथि में नरेंद्र मोदी जी का जो विजन है सबका साथ सबका विकास. उससे देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं, ये सोच कर बीजेपी से जुड़ा हूं.' इसके अलावा अश्विनी ने कहा 'आप' ऐसी पार्टी हो गई, जिसे एक आदमी चला रहा है.'

अश्विनी का कहना है कि पहले और अब के आम आदमी पार्टी में अंतर है. उनका ये भी कहना है कि बीजेपी ने लोकतंत्र के मॉडल को अपनाया है. अश्विनी ने आम आदमी पार्टी के अन्‍य सात फाउंडर सदस्‍यों की भी बीजेपी से जुडने की बात कही.

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अश्विनी उपाध्‍याय का बीजेपी में जाना जरा भी चौंकाने वाला नहीं है. 'आप' से निकाले जाने के बाद से वह कई मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन कर चुके हैं. बीजेपी उन्‍हें चुनाव मैदान में उतारेगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

Advertisement
Advertisement