scorecardresearch
 

G-20 के दौरान दिल्ली में चिपचिप और उमस वाली गर्मी छुड़ाएगी पसीने, मौसम पर आया ये अपडेट

देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों उमस वाली गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी इस गर्मी से राहत मिलने की बजाए जी-20 समिट के दौरान उमस बढ़ने की संभावना है. IMD ने आने वाले दो दिनों में दिल्ली में उसम और बढ़ सकती है.

Advertisement
X
Delhi Weather Update Today: मौसम की जानकारी
Delhi Weather Update Today: मौसम की जानकारी

देश की राजधानी नई दिल्ली में इन दिनों उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर रही है. सितंबर के महीने में दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो जी-20 समिट के दौरान भी नई दिल्ली में उमसवाली गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाएगी. मौसम विभाग ने 09 और 10 सितंबर को भले ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है, लेकिन बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. 

Advertisement

नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 07 सितबंर को अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, अगर आर्द्रता की बात करें तो आज न्यूनतम आर्द्रता 45 से 53 प्रतिशत और अधिकतम आर्द्रता 70 से 80 प्रतिशत रह सकती है. इसके अलावा, आज दिन में बादल छाए रह सकते हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, 08 सितंबर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आर्द्रता की बात करें तो  न्यूनतम आर्द्रता 50 से 65 प्रतिशत और अधिकतम आर्द्रता 85-95  प्रतिशत दर्ज की जा सकती है. वहीं, आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. 

Delhi Temperature Update

09 और 10 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम
09 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 की बैठक होनी है. मौसम विभाग की मानें तो इन दो दिनों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. हल्की बारिश और बूंदाबांदी के चलते ही नई दिल्ली में उमस बढ़ेगी. अगर तापमान की बात करें तो 09 सितंबर को न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 10 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, इन दोनों की दिन मौसम में न्यूनतम आर्द्रता 50 से 60 प्रतिशत रहता है. वहीं, अधिकतम आर्द्रता 85 से 95 प्रतिशत रह सकती है. 

Advertisement

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

बता दें, 09 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 की बैठक होने जा रही है. इसके लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. समिट में हिस्सा लेने के लिए तमाम विदेश मेहमान आज यानी 07 सितंबर से दिल्ली पहुंचना शुरू हो जाएंगे. मेहमानों की सुरक्षा से लेकर उनके रहने, खाने-पीने की शानदार व्यवस्था भी कर ली गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement