scorecardresearch
 

फेसबुक विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया पॉलिसी डॉयरेक्टर अंखी दास का बयान

फेसबुक की दक्षिण एशिया पब्लिक पॉलिसी डॉयरेक्टर अंखी दास ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में अपना बयान दर्ज कराया है. अंखी दास को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी..

Advertisement
X
फेसबुक की दक्षिण एशिया पब्लिक पॉलिसी डॉयरेक्टर अंखी दास
फेसबुक की दक्षिण एशिया पब्लिक पॉलिसी डॉयरेक्टर अंखी दास

Advertisement

  • अंखी दास ने साइबर सेल में दर्ज कराई है शिकायत
  • अंखी दास को मिली थी जान से मारने की धमकी

फेसबुक की दक्षिण एशिया पब्लिक पॉलिसी डॉयरेक्टर अंखी दास ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में अपना बयान दर्ज कराया है. अंखी दास को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. इसकी शिकायत अंखी ने साइबर सेल में दर्ज कराई थी. कल इस मामले में साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज की थी. धमकी देने वालों की पहचान की जा रही है.

पिछले दिनों ही फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास ने धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. अंखी दास का कहना है कि उन्होंने उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है.

Advertisement

क्या है बीजेपी-फेसबुक विवाद जिसपर गर्मा गई है देश की सियासत

अपनी शिकायत में अंखी दास ने कहा था कि ऑनलाइन पोस्टिंग/कंटेंट के जरिये उनके जीवन और हिंसा का खतरा है. उन्होंने शिकायत में कुछ ट्विटर और फेसबुक हैंडल का जिक्र किया गया था, जहां से उन्हें धमकी मिली थी. उन्होंने इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी.

इस मामले में साउथ दिल्ली के डीसीपी ने बताया था कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास की शिकायत मिली है और इस मामले में जांच की जा रही है. शिकायत मिलने के थोड़े देर बाद ही इस मामले को जांच के लिए साइबर सेल को ट्रांसपर कर दिया गया है. इसके बाद साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ओवैसी ने फेसबुक की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, बोले- हो गया BJP से रिश्तों का खुलासा

अंखी दास ने दिल्ली पुलिस से धमकी मिलने की शिकायत उस समय की, जब फेसबुक कंट्रोल को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में फेसबुक हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स हेडिंग से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच के मामलों में फेसबुक ढील बरतता है.

Advertisement
Advertisement