धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपी फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को विदेशों से फंड मिलने का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने जुबैर की बैंक डिटेल की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दी है. साथ ही FIR की कॉपी भी दी ED को सौंपी है. बताया जा रहा है कि ये डिटेल कॉपी 29 जून को सौंपी गई थी. पुलिस ने Pravda foundation ICICI बैंक की डिटेल्स ईडी को सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक, इस अकाउंट में पाकिस्तान और सऊदी से भी रकम आई है.
रेजरपे पेमेंट गेटवे (Razorpay Payment gateway) से मिले जवाबों के एनालिसिस से यह पता चला है कि अकाउंट्स में कई लेनदेन की डिटेल है, जिसमें मोबाइल फोन नंबर भारत से बाहर का है या फिर आईपी एड्रेस विदेशों और विदेशी शहरों का है. इनमें बैंकाक, ऑस्ट्रेलिया, मनामा, उत्तरी हॉलैंड, सिंगापुर, विक्टोरिया, न्यूयॉर्क, इंग्लैंड, रियाद क्षेत्र, शारजाह, स्टॉकहोम, अबू धाबी, वाशिंगटन, कंसास, न्यू जर्सी, ओंटारियो, कैलिफ़ोर्निया, टेक्सास, लोअर सैक्सोनी, बर्न, दुबई, उसिमा, स्कॉटलैंड शामिल हैं. इन देशों और शहरों से प्रावदा मीडिया को कुल मिलाकर लगभग 2 लाख 31 हजार 933 रुपये के फंड मिले हैं.
सोशल मीडिया एनालिसिस के दौरान यह देखा गया कि मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी के बाद जिन ट्विटर हैंडल से जुबैर का समर्थन किया था, उनमें से ज्यादातर मध्य पूर्वी देशों जैसे संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, QUWAIT और पाकिस्तान जैसे देशों से थे.
27 जून को जुबैर को किया गया था गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 27 जून को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 153 ए और 295 ए के तहत मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की मांग पर अदालत ने सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद जुबैर को पुलिस हिरासत में भेजा था.
ये भी पढ़ें