गाजियाबाद के लोनी में एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. फर्जी पत्रकार नेता के साथ मिलकर लोगों को हनीट्रैप में फंसाते थे और फिर उनके एमएमएस बना लिया करते थे. समाज में बदनामी और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर लोगों से मोटी रकम की डिमांड करते थे.
इस गैंग में पांच लोग शामिल थे, जिसमें दो फर्जी पत्रकार, यूपी के लोनी इलाके का रहने वाला एक नेता और दो दलाल शामिल हैं. ये पांचों लड़की की मदद से इलाके के बिजनेसमैन और अमीर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते और फिर जब शिकार लड़की के जाल में फंस जाता तो फर्जी पत्रकारों की ये टीम कैमरा, गन माइक लेकर रेड करते. इसके बाद शिकार और लड़की को आपत्तिजनक हालत में अपने कैमरें में कैद कर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर देते थे.
अगर कोई शिकार इन्हें पैसा नहीं देता तो ये उसे डराकर या उसका अपहरण कर गिरोह में शामिल गुलजार नाम के नेता के घर ले जाते थे और फिर घरवालों के साथ पैसे के लेन-देन की डील होती थी.
इस गैंग ने इसी तरह से दिल्ली के एक बिजनेसमैन को अगवा किया, लेकिन घरवालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को कर दी. पुलिस ने मोबाइल कॉल को ट्रेस करते हुए इस गैंग का भंड़ाफोड कर दिया.