scorecardresearch
 

दिल्ली: बारिश में जान गंवाने वालों के परिवारों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

आतिशी ने आदेश में कहा, 'यह निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'एसीएस राजस्व को क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और जीएनसीटीडी की ओर से उन्हें तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.'

Advertisement
X
2 दिन की बारिश दिल्ली में लेकर आई आफत (फोटो- पीटीआई)
2 दिन की बारिश दिल्ली में लेकर आई आफत (फोटो- पीटीआई)

दिल्ली सरकार शुक्रवार को शहर में भारी बारिश के कारण डूबने वाले लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी. राजस्व विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि जानकारी मिली है कि 28 जून को तेज बारिश के बाद डूबने से 'कई मौतें' हुईं.

Advertisement

आतिशी ने आदेश में कहा, 'यह निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.' उन्होंने कहा, 'एसीएस राजस्व को क्षेत्रीय अस्पतालों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने और जीएनसीटीडी की ओर से उन्हें तुरंत मुआवजा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.'
 
'जल्द से जल्द दिया जाए मुआवजा'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर एक पोस्ट में आतिशी ने कहा, '28 जून को 24 घंटे में 228 मिमी की तेज बारिश के बाद कई मौतों की सूचना मिली थी. जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. निर्देश दिए गए हैं कि यह मुआवजा पीड़ित परिवारों तक जल्द से जल्द पहुंचे.'

बारिश लेकर आई आफत

Advertisement

राजधानी में भारी बारिश के बाद अलग-अलग जगहों पर 2 हादसे हुए. पहला हादसा दिल्ली के आउटर नार्थ जिले के बादली थाने के अंर्तगत सिरसपुर में हुआ. यहां अंडरपास में 2 बच्चे बारिश के पानी में खेलने गए थे. पुलिस के मुताबिक बारिश के पानी से भरे गड्ढे से 2 बच्चों के शव बरामद किए गए. दोनों की उम्र करीब 9 साल के करीब बताई जा रही है. 

वहीं दूसरा हादसा दिल्ली के ओखला अंडरपास में हुआ. यहां जलभराव में डूबने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान 60 वर्षीय दिग्विजय चौधरी के रूप में हुई है. बारिश के बाद ओखला अंडरपास के नीचे 4 फीट तक पानी भर गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement