दिल्ली के घोंडा इलाके में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. परिवार वालों ने ही मिलकर युवक और युवती की हत्या कर दी. इसके बाद मृत युवती के भाई ने खुद पुलिस को फोनकर बताया कि उसने अपनी बहन और चाचा की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को जब्त कर लिया. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बताया जाता है कि परिवार वालों को शक था कि दोनों युवक-युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है. रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजी थे. इसके बावजूद दोनों के बीच अफेयर चलने की बात लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजरी. वेलोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सके. इसके बाद दोनों की हत्या की योजना बनाई गई.
बेटे के साथ मिलकर काट दिया युवती और अपने चचेरे भाई का गला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक युवती का गला फल काटने वाले बड़े चाकू से काट दिया गया था. लड़की के परिवार वालों ने पहले युवक की हत्या की. उसके बाद युवती का हाथ-पैर बांधकर उसका भी गला काट दिया. आरोपियों की पहचान उत्तरी घोंडा के रहने वाले 46 वर्षीय मो. शाहिद और उसके 20 वर्षीय बेटे कुदुश के रूप में की गई.
फल बेचने का काम करता है आरोपी
बताया जाता है कि आरोपी शाहिद फल बेचने का काम करता है. उसके 8 बच्चे हैं. मृतका उसकी दूसरी बच्ची थी और आरोपी कुदुश चौथे नंबर का बेटा है. घोंडा में परिवार किराए के मकान में रहता है. वहीं मृतक दानिश बुलंद शहर का रहने वाला था. दानिश शाहिद का चचेरा भाई था और वह भी फल बेचने का काम करता था. उसकी शादी नहीं हुई थी.
हत्या के बाद खुद पुलिस को दी सूचना
बताया जाता है कि बाप-बेटे ने मिलकर अपनी बेटे और भाई को बांध दिया और फिर उनका गला रेत दिया. घटनास्थल से पर लड़की का पैर उसकी चुन्नी से बंधा हुआ था और गर्दन कटी हुई थी. हत्या के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को सूचना भी दी. बताया कि पहले लड़के की हत्या की गई, फिर लड़की का गला काटा.