आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर रहे फिल्मी सितारों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता बता दिया है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा जिन फिल्मी सितारों का जिक्र किया जा रहा है वो भाजपाई सितारे हैं. पार्टी के प्रचार तंत्र में शामिल होते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन को लेकर शुरू हुई नई चर्चा और इस चर्चा के बाद भारतीय फिल्मी सितारों की प्रतिक्रिया पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह से 'आजतक' ने सवाल पूछा था. जवाब में AAP सांसद संजय ने तंज कसते हुए कहा, 'जिन फिल्मी सितारों का जिक्र किया जा रहा है वो भाजपाई सितारे हैं. ये फिल्मी सितारे भाजपा के प्रचार तंत्र में एक कार्यकर्ता बनकर शामिल रहते हैं.'
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन की चर्चा पर संजय सिंह ने कहा, 'जहां तक अंतरराष्ट्रीय समर्थन का मामला है हम अपने आंतरिक सुरक्षा या दो देशों के मुद्दे पर कभी भी अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं. लेकिन कोई जन आंदोलन होता है तो पूरी दुनिया उस आंदोलन के समर्थन में खड़ी होती है. चाहे रूस का आंदोलन हो, चाहे जर्मनी का आंदोलन हो, या अमेरिका का आंदोलन हो.'
संजय सिंह ने आगे कहा, 'अगर मानवीयता का कत्ल किया जा रहा है तो दुनिया भर से जागरूक नागरिक आवाज उठाएंगे ही. अगर हिंदुस्तान या पाकिस्तान या हिंदुस्तान या चीन का मामला है तो हम किसी का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं करेंगे. जब अन्ना हजारे का आंदोलन हुआ तो उनके समर्थन में 75 देशों में आंदोलन किया गया था.'
योगी सरकार गिरफ्तार करने की फिराक मेंः संजय सिंह
इस बीच राज्यसभा सांसद संजय ने अपने खिलाफ गैर जमानती वारंट को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया है.
देखें: आजतक LIVE TV
संजय सिंह ने कहा, 'मेरे विरुद्ध योगी आदित्यनाथ ने 14 मुकदमे किए हैं. मेरे द्वारा एक कॉन्फ्रेंस से नफरत फैलने का आरोप लगाया गया है, लेकिन उस प्रेस की बुनियाद पर एक कंकड़ भी नहीं चला होगा. उन 14 मुकदमों में से एक मुकदमे में चार्जशीट फाइल हुई है. लेकिन संजय सिंह को गिरफ्तार करने की जल्दी में योगी सरकार ने राज्यसभा चेयरमैन से अभियोजन स्वीकृति नहीं लिया. उन्होंने कहा कि ऐसी गलती के लिए एक नागरिक के नाते लीगल राइट नहीं बनता कि उस मामले के खिलाफ हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहिए? वहीं जब सुप्रीम कोर्ट में मेरा मामला पहुंचा तो वहां हाईकोर्ट का मामला ऑन रिकॉर्ड नहीं आ पाया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'इसके अलावा गैर जमानती वारंट का जिक्र किया गया है. वारंट में 17 तारीख लिखी है जबकि सदन 13 तारीख तक चलना है और उससे पहले 12 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन भाजपा और योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि संजय सिंह किसानों का मुद्दा संसद में न उठा पाएं और संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाए. देश के सर्वोच्च सदन में हूं, फरार नहीं हुआ हूं. किसान आंदोलन का मुद्दा उठाने के लिए अगर भाजपा मुझे जेल भेजना चाहती है तो 1000 रास्ते हैं.'