आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली के दौरान दिल्ली के जंतर-मंतर पर खुदकुशी कर लेने वाले राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह के परिवार ने आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने गजेंद्र को खुदकुशी के लिए उकसाए जाने की आशंका जताई है.
मौत के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि गजेंद्र उप-मुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के न्योते पर जंतर-मंतर गया था.
गजेंद्र के भाई विजेंद्र और बेटी मेघा ने कहा कि वह ऐसे शख्स नहीं थे कि खुदकुशी कर लें . उन्होंने कहा कि जिसे सुसाइड नोट बताया जा रहा है उसकी लिखावट गजेंद्र की नहीं है . उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की.
सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग पर उठे सवाल
विजेंद्र ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि यह एक हादसा था या खुदकुशी थी . वहां जो भी मौजूद था, उसने बड़े ही गैर-जिम्मेदार तरीके से वक्त बर्बाद किया और मामले को गंभीरता से नहीं लिया.’ मेघा ने कहा, ‘वह निश्चित तौर पर मेरे पिता की लिखावट नहीं है. वह ऐसा कोई भी कदम नहीं उठा सकते थे . मैं इसके लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार करार देती हूं. जब मेरे पिता फंदा लगाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त भी नेता भाषण दिए जा रहे थे.’ गजेंद्र की बहन ने कहा कि इस मौत के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं.
आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए विजेंद्र ने कहा कि उनके भाई को उकसाया गया होगा. उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिसोदिया के संपर्क में थे और इस साल फरवरी में चुनावी जीत के बाद उनसे मुलाकात भी की थी.
'उसने कहा था, देखो मैं TV पर हूं'
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में हैं और आम आदमी पार्टी की रैली में जा रहे हैं . उन्होंने बाद में फोन किया और पूछा कि क्या मैं न्यूज़ देख रहा हूं . उन्होंने कहा कि ‘मैं टीवी पर हूं, रैली में’. चूंकि बिजली नहीं थी तो मैं टीवी नहीं देख सका .’
विजेंद्र ने कहा, ‘क्या उन्हें मनीष सिसोदिया या किसी और ने बुलाया था...यह बात उनके साथ ही चली गई . वही जानते होंगे . जब मैंने उनसे पूछा कि वह घर में शादी होने के बावजूद भी रैली में क्यों जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने मनीष जी से बात की है और मैं रैली में जा रहा हूं . मैं किसानों के मुद्दे उठाउंगा.’
हालांकि आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया के न्योते वाली खबर को निराधार बता रही है. AAP विधायक सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर इस आरोप को खारिज किया.
What an ironic logic that @msisodia called Gajendraji 4m Rajasthan 2 commit suicide in Delhi. shameless arguments by BJP-CONG exposes them.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) April 23, 2015