देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी को गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन ने जबदस्ती टोल फ्री करा दिया.
किसान नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में सैकड़ो किसान आज डीएनडी पहुंचे. किसानों ने पहले तो जमकर हंगामा किया और बाद में जब डीएनडी प्रबंधन ने उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने डीएनडी पर लगा बैरियर उठा दिया और लोगों को बिना टोल टैक्स दिए जाने दिया.
किसानों की पिछले एक साल से मांग है कि डीएनडी को टोल फ्री किया जाए, लेकिन वो फ्री नहीं हुआ. इसको लेकर कई दौर के प्रशसनिक अधिकारियों से भी बात की पर किसानों को कोई ठोस जबाब नहीं मिला, जिसको लेकर आज राकेश टिकैत की अगुवाई में किसानो ने डीएनडी जबरन टोल फ्री करा दिया.
किसान यूनियन की मांग है कि डीएनडी अपना अग्रीमेंट दिखाए की उसके साथ क्या अग्रीमेंट हुआ था. किसानों का आरोप है कि डीएनडी ने तो अपना पैसा कमा लिया है और अब जनता से अवैध वसूली की जा रही है.