scorecardresearch
 

किसान आंदोलन: सिंघु-टिकरी बॉर्डर पहुंचे दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर एसएन श्रीवास्तव ने सिंघु बॉर्डर पहुंचकर वहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया. इसके बाद वे टिकरी बॉर्डर पहुंचे.

Advertisement
X
गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात RAF (फोटो-PTI)
गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात RAF (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों का आंदोलन 31वें दिन भी जारी
  • सिंघु-टिकरी बॉर्डर पहुंचे दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर
  • पैरामिलिट्री से लेकर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 31वें दिन भी जारी है. इस सर्द मौसम में भी किसान, दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर एसएन श्रीवास्तव ने सिंघु बॉर्डर पहुंचकर, वहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों से बातचीत की. साथ ही जवानों के रहने खाने-पीने के इंतजाम को भी जांचा परखा.

Advertisement

सिंघु बॉर्डर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है, पैरामिलिट्री से लेकर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. हम हरियाणा पुलिस के भी लगातार टच में है और एक दूसरे के साथ प्रदर्शन को लेकर तमाम इंफॉर्मेशन शेयर कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, लॉ एंड ऑर्डर ना बिगड़े इसके लिए तमाम व्यवस्था की गई है. न्यू ईयर और 26 जनवरी के मौके पर सुरक्षा के इंतजाम भी अलग से किए गए हैं.

बता दें कि सिंघु बॉर्डर के बाद वे टिकरी बॉर्डर पहुंचे. टिकरी बॉर्डर पर भी किसानों का आंदोलन जारी है. यहां हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं. पुलिस कमिश्नर ने यहां भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया.

देखें: आजतक लाइव टीवी

मालूम हो कि दिल्ली-हरियाणा और यूपी के बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के चलते लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी आंदोलनकारी किसान डटे हुए हैं. शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर पर डटे कुछ युवा किसानों ने रोड पर ट्रैक्टर लगा दिया, जिस कारण यातायात ठप हो गया. काफी मशक्कत के बाद खुद किसान नेता राकेश टिकैत ने रोड से ट्रैक्टर हटाया जिसके बाद जाम खुल सका.

Advertisement

ऐसे में दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर एसएन श्रीवास्तव का सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. 

गौरतलब है कि सरकार लगातार आंदोलनकारी किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसान कृषि कानूनों को खत्म करने पर अड़े हैं. इस बीच शनिवार को किसान मोर्चा ने सरकार से 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे बैठक बुलाने का प्रस्ताव दिया है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement