दिल्ली की सीमा पर डटे किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं, लेकिन सरकारी खेमे में भरोसे और वादे के रास्ते से सुलह की कोशिश जारी है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 8 पन्नों की चिट्ठी लिखकर किसानों को समझाया तो आज 2 बजे पीएम खुद मध्य प्रदेश के किसानों से बात करेंगे इन सबके बीच दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है.
किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली के कई बॉर्डर बंद हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन बंद है. लोगों से आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपुरा से यात्रा करने की सलाह दी गई है. ठीक इसी तरह सिंघु, औचंडी, पीयू मनियारी, साभोली और मंगेश बॉर्डर बंद है. लोगों से लामपुर, साफियाबाद, सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर की ओर से यात्रा करने की सलाह दी गई है.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 18, 2020
Tikri, Dhansa Borders are closed for any Traffic Movement.
Jhatikara Borders is open only for two wheelers and pedestrian movement.
COVID PRECAUTIONS:-
WEAR MASK, MAINTAIN SOCIAL DISTANCING, KEEP HAND HYGIENE.
आंदोलन के कारण टिकरी और धनसा बॉर्डर भी बंद है. झटीकरा बॉर्डर को पैदल या फिर टू-व्हीलर गाड़ियों के लिए खोला गया है. इसके अलावा दौराला, कापसहेड़ा, बदुसराय, राजोकरी एनएच-8, बिजवासन/बाजघेरा, पालम विहार और दुंदाहेड़ा बॉर्डर खुला हुआ है. वहीं, चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली जाने वाली लेन बंद है. केवल दिल्ली से नोएडा आने वाली लेन खुली है.
देखें: आजतक LIVE TV
दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मोदी सरकार के आश्वासन पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के दयाल सिंह का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी को किसानों से बात करनी चाहिए और कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. हम इन कानूनों के खिलाफ अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेंगे.