scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में मेट्रो से सफर करने वाले कल नहीं होंगे परेशान, DMRC ने दी गुड न्यूज

डीएमआरसी ने बयान जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है. शुक्रवार को शाम 5 बजकर 35 मिनट से मेट्रों सेवाएं फिर से बहाल कर दी गईं. शनिवार को भी मेट्रो की सामान्य सेवा जारी रहेगी.

Advertisement
X
DMRC ने बयान जारी किया है.
DMRC ने बयान जारी किया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों के प्रदर्शन को लेकर मेट्रो सेवा में किए गए थे बदलाव
  • प्रदर्शन के चलते दिल्ली की ओर नहीं चल रही थी मेट्रो सेवा

कृषि बिल को लेकर हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर डीएमआरसी ने कुछ स्टेशनों पर मेट्रो सेवा रोक दी थी. हालांकि अब सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं. डीएमआरसी ने बयान जारी कर राहत की खबर दी है. दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को कल परेशानी का सामना नहीं करना होगा. डीएमआरसी ने बताया कि शुक्रवार को शाम 5 बजकर 35 मिनट से मेट्रों सेवाएं फिर से बहाल कर दी गईं. शनिवार को भी मेट्रो की सामान्य सेवाएं जारी रहेगीं.

Advertisement

डीएमआरसी ने बयान जारी कर बताया है कि सुरक्षा के लिहाज से लिया गया यह फैसला अब वापस ले लिया गया है. अब मेट्रो सेवा सामान्य तौर पर जारी रहेंगी. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली-नोएडा, दिल्ली-गुरुग्राम सर्विस को बंद किया था. हालांकि बाद में राहत देते हुए दिल्ली से नोएडा या दिल्ली से गुरुग्राम मेट्रो में सफर करने की अनुमति दी गई थी.

वहीं, नोएडा से दिल्ली या फिर गुरुग्राम से दिल्ली मेट्रो सेवा रोक दी गई थी यानी मेट्रो इन इलाकों में जा रही थी लेकिन वापस नहीं आ रही थी. किसानों के प्रदर्शन के कारण कई मेट्रो स्टेशन के गेट्स को बंद कर दिया गया था. ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, श्रीराम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां, घेवरा स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया था.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

बता दें कि पंजाब से चले किसान हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंच रहे हैं. शुक्रवार सुबह पुलिस और किसानों के बीच सिंधु बॉर्डर पर झड़प भी हुई, पुलिस ने किसानों को वापस जाने को कहा. बवाल बढ़ने के बाद किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement