scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम की अपील पर बोले किसान- फोन कॉल से बात नहीं बनती, पुलिस तैनाती को बताया साजिश

aajtak.in | 01 फरवरी 2021, 12:40 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में कहा था कि वे किसानों से एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसानों ने कहा है कि फोन कॉल से बात नहीं बनती. किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार इस मसले पर गंभीर नहीं है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 फरवरी को इस मसले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं किसान (फोटोः पीटीआई) दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं किसान (फोटोः पीटीआई)
9:27 PM (4 वर्ष पहले)

संयुक्त किसान मोर्चा ने लापता किसानों के लिए बनाई कमेटी

Posted by :- Bikesh Tiwari

संयुक्त किसान मोर्चा ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के बाद लापता प्रदर्शनकारियों को लेकर चिंता जताई है. मोर्चा के मुताबिक सौ से अधिक प्रदर्शनकारी लापता हैं. लापता लोगों से जुड़े मामले देखने के लिए मोर्चा ने एक कमेटी बनाई है, जो लापता प्रदर्शनकारियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर अथॉरिटीज के साथ कार्रवाई शुरू करेगी. इस कमेटी में प्रेम सिंह भंगू, राजिंदर सिंह दीप सिंह वाला, अवतार सिंह, किरनजीत सिंह सेखों और बलजीत सिंह शामिल हैं.

8:11 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम की पहल के बाद किसानों में जगी सकारात्मक खबर की उम्मीद

Posted by :- Bikesh Tiwari

पीएम मोदी ने कहा है कि वे आज भी एक फोन कॉल की दूरी पर हैं. पीएम की इस पहल के बाद किसानों को सकारात्मक खबर की उम्मीद जगी है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता जीतू ने आजतक से बात करते हुए कहा कि आने वाले पांच दिन सकारात्मक नजर आ रहे हैं. हमें भरोसा है कि सरकार से बातचीत में कोई सकारात्मक परिणाम सामने आएगा. जीतू ने साथ ही यह भी जोड़ा कि पहले दिन से हमारा मानना है कि सरकार किसान आंदोलन को विफल करने की कोशिश न करे बल्कि किसानों को परेशानी को समझकर हल निकाले. लेकिन सरकार आंदोलन फेल करने के लिए प्रोपेगैंडा करती रही. सरकार हमारी मांगें मान ले तो हम खुद यहां से चले जाएंगे.

7:01 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा के इन जिलों में जारी रहेगी इंटरनेट पर रोक

Posted by :- Bikesh Tiwari

हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन के कारण अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जिंद, रोहतक, भिवाणी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर जिले में इंटरनेट, डोंगल सेवाओं पर रोक लगा दी थी. सरकार ने वॉयस कॉल छोड़कर अन्य सेवाओं पर लगाई गई रोक की अवधि बढ़ा दी है. इंटरनेट, डोंगल पर रोक 1 फरवरी की शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है.

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने खारिज की 18 महीने कानून सस्पेंड रखने की पेशकश

Posted by :- Bikesh Tiwari

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार इस मसले पर सीरीयस नहीं है. उन्होंने कहा कि फोन कॉल से बात नहीं बनती है. उन्होंने हम कभी भी बातचीत से पीछे नहीं हटे हैं. पंढेर ने नए कानून 18 महीने सस्पेंड रखने की सरकार की ओर से की गई पेशकश को खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने इतनी बैरिकेडिंग क्यों की है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे भी साजिश है. उस वक्त किसानों को फ्री रन क्यों दिया.

Advertisement
5:38 PM (4 वर्ष पहले)

नई व्यवस्था में प्रभावित नहीं हो रहीं मंडियां- कृषि मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक के बाद कई ट्वीट किए हैं. तोमर ने कहा है कि नई व्यवस्था में मंडियां प्रभावित नहीं हो रही हैं. मंडियां अब सेवा के लिहाज से अधिक प्रतिस्पर्धी और किफायती साबित हो सकेंगी. ये व्यवस्थाएं किसानों के हित के लिए समान रूप से क्रियाशील रहेंगी. उन्होंने शरद पवार को टैग करते हुए कहा है कि वे वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री हैं. वे कृषि से जुड़े मुद्दों और उनके समाधान से भलीभांति वाकिफ हैं. उन्होंने (शरद पवार) ने भी कृषि संबंधी सुधारों की पुरजोर कोशिश की थी.

5:09 PM (4 वर्ष पहले)

बागपत में किसान महापंचायत

Posted by :- Bikesh Tiwari

मुजफ्फरनगर के बाद बागपत में किसान महापंचायत हो रही है. मुजफ्फरनगर में राजनीतिक दलों के लोग भी पहुंचे थे, लेकिन बागपत की किसान महापंचायत में कई गांवों के किसान और किसान नेता पहुंचे. किसान महापंचायत में नेताओं ने यह कहा कि केंद्र सरकार से उनकी लड़ाई किसानों के हित के लिए है.

4:55 PM (4 वर्ष पहले)

जयराम रमेश ने पीएम के बयान पर किया ट्वीट

Posted by :- Bikesh Tiwari
1:40 PM (4 वर्ष पहले)

तिरंगे के अपमान वाले बयान पर कांग्रेस का पीएम पर निशाना

Posted by :- deepak kumar

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी के 'तिरंगे के अपमान' वाले बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी योग दिवस पर तिरंगे से मुंह, नाक, पसीना  पोंछ लें. बीजेपी कार्यकर्ता तिरंगा कमल के डंडे पे फहरायें. बीजेपी की सभा में तिरंगा ही उल्टा लटका दें. वो देशप्रेम और अनुशासन की दुहाई देते हैं. काश पीएम ने इन वाकयों को लेकर भी देश से माफी मांग लिया होता. 

1:33 PM (4 वर्ष पहले)

बंदूक की नोक पर सरकार से नहीं होगी बातचीत

Posted by :- deepak kumar

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान देखकर देश बहुत दुखी हुआ है. पीएम मोदी की इस टिप्पणी पर किसान नेता और कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे राकेश टिकैत ने कहा है कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है. राकेश टिकैत ने कहा कि सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने तिरंगे का अपमान किया है उसको पकड़ा जाए. सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों पर बातचीत फिर से शुरू करने पर राकेश टिकैत ने कहा कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी. 

Advertisement
10:02 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का 65वें दिन प्रदर्शन जारी

Posted by :- deepak kumar

कृषि कानून के खिलाफ रविवार को 65वें दिन भी दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों ने यहां पर टेंट लगा रखे हैं. रविवार सुबह दिल्ली में मौसम साफ है. आसमान में धूप खिली है. आंदोलन के दौरान सभी किसान और उनके नेता सुबह-सुबह चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की तैयारी भी बेहद सख्त दिख रही है. बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है, इसके साथ ही उसेक ऊपर नुकीले तार भी लगाए गए हैं. जिससे कि किसानों को दिल्ली के अंदर दाखिल होने से रोका जा सके.

8:07 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार MSP पर बनाए नया कानून: टिकैत

Posted by :- deepak kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किसानों और मेरे बीच बस एक कॉल की दूरी वाले बयान पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है, उसका स्वागत करते हैं, हमारी तो बस यही मांग है कि तीनों काले कानून वापस लिए जाएं और MSP पर कानून बनाया जाए. नरेश टिकैत ने हरियाणा में इंटरनेट की पाबंदी की आलोचना की है.

8:05 AM (4 वर्ष पहले)

अब यूपी और हरियाणा में होगी महापंचायत

Posted by :- deepak kumar

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड हिंसा के बाद किसान आंदोलन को धार देने के लिए पंचायतों का दौर शुरू हो गया है. पिछले दिनों जहां उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत हुई, तो वहीं आंदोलन की नई रणनीति तय करने के लिये अब किसान नेताओं ने यूपी और हरियाणा में किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है.

8:04 AM (4 वर्ष पहले)

बजट सत्र के दौरान किसान दिल्ली कर सकते हैं कूच!

Posted by :- deepak kumar

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के बढ़ते संख्या बल को देखते हुए पुलिस ने रातोंरात 12 लेयर की बैरिकेडिंग कर दी है. ताकि किसान दिल्ली की ओर कूच ना कर सकें. गाजीपुर बॉर्डर पर यह बैरिकेडिंग दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई है. पुलिस को आशंका है कि एक फरवरी को बजट सत्र के दौरान किसान एक बार फिर से दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं. इसी वजह से बॉर्डर पर 12 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है.

7:59 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर फिर लगा ट्रैक्टर ट्रॉली का जमावड़ा

Posted by :- deepak kumar

गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ दो महीने से ज्यादा वक्त से आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुई घटना के बाद से किसान वापस जा रहे थे. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भी गाजीपुर बॉर्डर को खाली कराने का आदेश दिया गया था. लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर दूर-दूर तक एक बार फिर ट्रैक्टर ट्रॉली ही नजर आ रही है. 

Advertisement
Advertisement