scorecardresearch
 

Exclusive: टिकरी बॉर्डर पर किसानों का 'एयर कंडीशनर आंदोलन', कैसे हाइटेक हुआ प्रोटेस्ट?

किसान आंदोलन बीते 208 दिनों से जारी है. दिल्ली के सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर किसान अब तक, डटे हुए हैं. बढ़ती गर्मी के साथ अब किसानों ने रोहतक जाने वाली सड़क पर पक्के घर बना लिए हैं और इनमें एयर कंडीशनर भी लगवाए हैं.

Advertisement
X
किसानों ने सड़क किनारे लिए बना लिए हैं स्थानीय ठिकाने.
किसानों ने सड़क किनारे लिए बना लिए हैं स्थानीय ठिकाने.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानूनों के खिलाफ जारी है किसान आंदोलन
  • सड़क किनारे बने पक्के मकान, सुविधाएं मौजूद
  • गावों से मिल रहा है प्रदर्शनकारियों को सहयोग

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बीते 208 दिनों से जारी है. किसान अब भी दिल्ली के टीकरी और सिंघू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. 26 जनवरी को जब किसान आंदोलन हिंसक हुआ, फिर लगा कि आंदोलन अब खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन 7 महीने होने वाले हैं, आंदोलन अब तक चल रहा है.

Advertisement

सिंघू बॉर्डर से लेकर टिकरी बॉर्डर तक किसान डटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ से किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर सड़क के ऊपर स्थायी कंस्ट्रक्शन भी बना लिए हैं. रोहतक जाने वाली सड़क पर किसानों के पक्के घर नजर आ रहे हैं. इन घरों में एसी, कूलर, फ्रिज और टीवी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

किसान एसी का टेंपरेचर 18 डिग्री तक रखते हैं. लग्जरी स्टाइल में जी रहे किसान, तीनों कानूनों को वापस लेने की मांगों पर डटे हैं. आजतक की टीम ने किसान आंदोलन की इस हाइटेक व्यवस्था की पड़ताल की है. टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन से आजतक की टीम करीब 7 किलोमीटर की दूरी तय करके सड़के उस इलाके में पहुंची, जहां किसानों ने अपने लिए पक्के घर तैयार किए हैं.

हिसार: प्रदर्शन में किसान की मौत, साथियों ने दिया शहीद का दर्जा, तिरंगे में लपेटा शव

Advertisement
सड़क किनारे बने किसानों के मकानों में हैं सारी सुख-सुविधाएं.

स्थानीय लोगों का हुआ जीना दूभर


जब इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी तब संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हजारों किसान दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर-ट्राली और बसों के जरिए पहुंच गए थे. अब दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने टेंट छोड़कर परमानेंट घर बना लिया है. जो स्थानीय लोग इस इलाके में रहते हैं, उनका कहना है कि जीवन दूभर हो गया है.

 

सारी सुविधाओं से लैस हैं टिकरी बॉर्डर पर बने प्रदर्शनकारियों के घर.

पंजाब के फिरजोपुर से आए एक किसान ने भी अपना घर सड़क पर पक्का बना रखा है. आजतक की टीम ने जब इस घर के बारे में पूछा तो इन्होंने बताया कि ऐसे कई पक्के घर इस रोड पर बने हुए हैं. जिन लोगो ने अपना सारी व्यवस्था की है, उन्हें ऐसे घर बनाने के लिए पंजाब के गावों से मदद मिल रही है.

 

Advertisement
Advertisement