scorecardresearch
 

दिल्ली: निरंकारी ग्राउंड में किसानों का 'ख्याल' रखेगी केजरीवाल सरकार, खाने-पीने का किया इंतजाम

किसानों को निरंकारी ग्राउंड में आने की इजाजत के साथ ही वहां पर उनके खाने-पीने के इंतजाम भी होने लगे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से ये इंतजाम किए जा रहे हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बयान भी दिया है. 

Advertisement
X
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (फोटो- PTI)
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (फोटो- PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
  • किसानों को बुराड़ी आने की मिली इजाजत
  • दिल्ली सरकार की ओर से किए गए इंतजाम

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन शुक्रवार को दिल्ली बॉर्डर तक पहुंच गया. दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसानों को बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड आने की इजाजत दे दी, लेकिन वो सिंघु बॉर्डर पर ही जमा हैं. वो बुराड़ी जाने से इनकार कर रहे हैं. किसानों को निरंकारी ग्राउंड में आने की इजाजत के साथ ही वहां पर उनके खाने-पीने के इंतजाम भी होने लगे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से ये इंतजाम किए जा रहे हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बयान भी दिया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिलों के खिलाफ पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसान भाइयों के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में जल आपूर्ति और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रसोई शुरू की गई है. 

पार्टी की ओर से कहा गया कि सभी किसान साथियों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रसोई आरंभ कर दी गई. कल सुबह से निरंकारी मैदान पर 1 लाख किसान साथियों के लिए भोजन की व्यवस्था रिठाला विधानसभा की ओर से की जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले शुक्रवार दिन में सिंघु बॉर्डर पर पुलिस के साथ किसानों की जमकर भिड़ंत हुई. पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. आज न सिर्फ सिंघु बॉर्डर बल्कि हरियाणा से दिल्ली आने वाले हर बॉर्डर पर हंगामा रहा. 

Advertisement

किसान लगातार दिल्ली में घुसने की मांग कर रहे थे और जंतर-मंतर या रामलीला मैदान जाने की अपील कर रहे थे. किसानों का कहना था कि उनके जत्थे में 5 लाख लोग हैं, ऐसे में वो बिना दिल्ली पहुंचे वापस नहीं जाएंगे. किसानों की अपील थी कि वो नियमों का पालन करने के लिए तैयार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement