दिल्ली के तिगड़ी इलाके में हुए गौरव सिंघल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की शुरुआती जांच मे ये बात सामने आई है कि पत्नी को सबक सिखाने के लिए शख्स ने बेटे की हत्या की थी. इस वारदात को उसने बेटे की शादी के एक दिन पहले अंजाम दिया और फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, तिगड़ी निवासी गौरव की 7 मार्च को शादी होने थी. इससे पहले 6-7 मार्च की दरमियानी रात उसके पिता रंगलाल सिंघल ने तीन लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी. इसके लिए उसने कैंची का इस्तेमाल किया. मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ दिल्ली अंकित चौहान ने बताया है कि हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.
इस दौरान पाया गया कि उसका पिता फरार है. आगे की जांच में पाया गया कि हत्या में उसका पिता ही शामिल है. इसके बाद आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनके साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था.
जांच और पूछताछ में पता चला है कि पत्नी को सबक सिखाने के लिए आरोपी पिता ने अपने बेटे की हत्या उसकी शादी के एक दिन पहले की. आरोपी ने बताया है कि लंबे समय से पत्नी से उसकी अनबन चल रही थी. वो पत्नी से अलग रह रहा था.
उसके बेटे अपनी मां के साथ रहते थे. बेटे ने कई बार उसकी बेइज्जती की थी और थप्पड़ भी मारा था. इसके बाद उसने बेटे की हत्या की प्लानिंग की और शादी से एक दिन पहले अंजाम दिया. घटना में एक और एंगल सामने आया है. वो ये है कि गौरव किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था. मगर, परिवार के दबाव में वो ये शादी कर रहा था. इस पर बाप-बेटे की अक्सर लड़ाई होती थी.