scorecardresearch
 

फोटो देखकर 'गुड़िया' के पापा ने पुलिसवाले को पहचाना

'गुड़िया' गैंगरेप केस में बच्‍ची के पिता ने मामले को दबाने के लिए 2000 रुपये देने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी की शिनाख्‍त कर ली है. एम्स पहुंची विजिलेंस की एक टीम ने तस्वीर दिखाई. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम धरमपाल है.

Advertisement
X

'गुड़िया' गैंगरेप केस में बच्‍ची के पिता ने मामले को दबाने के लिए 2000 रुपये देने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मी की शिनाख्‍त कर ली है. एम्स पहुंची विजिलेंस की एक टीम ने तस्वीर दिखाई. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम धरमपाल है.

Advertisement

बच्‍ची के पिता को पुलिसवालों की तस्‍वीर पहचान करने के लिए भेजी गई थी. फोटो देखते ही उन्‍होंने आरोपी पुलिसवाले को पहचाना लिया. दरअसल, केस दबाने के लिए बच्‍ची के पिता को गांधी नगर थाने के एक पुलिसवाले ने 2000 रुपये की पेशकश की थी और कहा था कि मीडिया के सामने नहीं जाना. लेकिन मामला प्रकाश में आया और एक बार फिर दिल्‍ली के लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखा.

गौरतलब है कि गांधी नगर में 5 साल की बच्‍ची से दो दरिंदों ने गैंगरेप कर उसके शरीर में तेल की शीशी और मोमबत्ती डाल दी थी. दोनों ही पुलिस की हिरासत में है, जिन्‍हें आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जाएगी.

पीड़‍ित बच्‍ची का फिलहाल एम्‍स में इलाज चल रहा है. बच्‍ची की सेहत में सुधार है और अब वो हल्‍का खाना भी खा रही है. एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक गुड़िया की हेल्थ में लगातार सुधार हो रहा है. गुड़िया लिक्विड डाइट के साथ हल्का खाना भी खा रही है. जनरल एनेस्थीसिया देकर गुड़िया का मंगलवार को चेकअप भी किया गया था. आठ डॉक्टरों की टीम गुड़िया की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है.

Advertisement
Advertisement