scorecardresearch
 

पिता बना हैवान, बच्‍ची से की दरिंदगी, 24 घंटे में 9 रेप से दहला दिल्ली-NCR

तिलक नगर में 8 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है. रेप का अरोप उसके पिता पर लगा है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. दो दिन में दिल्‍ली-एनसीआर में रेप की यह नौवीं घटना है.

Advertisement
X
दिल्‍ली में फिर रेप
दिल्‍ली में फिर रेप

राजधानी दिल्‍ली के तिलक नगर में 8 साल की मासूम बच्ची से रेप की घटना सामने आई है. रेप का अरोप उसके पिता पर लगा है, जिसे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरा मामला हौज काजी का है जहां शादी का झांसा देकर एक लड़की के साथ बलात्‍कार हुआ है.

Advertisement

तिलक नगर में एक पिता पर अपनी ही आठ साल की बेटी से रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुरजीत सिंह तिलक नगर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. पिछले कुछ दिनों पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ हिमाचल प्रदेश चली गई, जबकि बड़ी बेटी अपने पिता के साथ रह गई.

पिता पर आरोप लगा है कि वो अपनी बेटी को खाना भी नहीं देता था और बलात्कार करता था. अपने पिता की ज्यादती से परेशान बच्ची किसी और महिला के घर रहती और खाना खाती थी. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब हिमाचल प्रदेश में किसी मामले में बच्ची की मां को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ के दौरान उसने अपनी बच्ची के बारे में बताया. इस बारे में खबर मिलते ही तिलक नगर पुलिस ने बच्ची का पता लगाया और उसका मेडिकल कराया. रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि के बाद केस दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल बच्ची को निर्मल छाया भेज दिया गया है.

Advertisement

दो दिन में 9 रेप की वारदातों से दिल्‍ली-एनसीआर दहल गया है. इनमें 6 मासूम बच्चियां भी हवस का शिकार बनी हैं. दिल्‍ली सहित गुड़गांव, फरीदाबाद और साहिबाबाद में यह वारदातें हुई हैं.

क्या सचमुच कोई जगह सुरक्षित नहीं बची है, जहां बच्चियां बेखौफ अपनी जिंदगी जी सकें. देश के तमाम हिस्सों से दुष्कर्म, छेड़खानी और रिश्ते को कलंकित करने की घटनाएं सामने आईं हैं. इस तरह की घटनाएं महिलाओं और बच्चियों की बढ़ रही असुरक्षा को लेकर चेतावनी देती हैं.

हौज काजी में शादी का झांसा देकर रेप
हौज काजी इलाके में शादी का झांसा देकर महिला से रेप किया गया. हौज काजी इलाके में हुए रेप केस को पुलिस ने दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोप 23 साल के असगर अली नाम के युवक पर लगा है. दोनों का पिछले छह साल से अफेयर चल रहा था.

दिल्ली में दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में घर की चारदीवारी में ही दो नाबालिग बहनें कई बार दरिंदगी का शिकार बन रही थीं. दरिंदा और कोई नहीं उनकी मां का जानकार था. यह घटना बेहद खौफनाक है क्योंकि दोनों बच्चियां कई साल से यह हैवानियत झेल रही थीं.

सबसे अफसोस की बात यह है कि बच्चियों की मां उन्‍हें चुप रहने को कहती थी. 11 और 13 साल की उनबच्चियों के गुनहगार का घर में बेधड़क आना-जाना था. पीड़ित बच्चियों के पिता नहीं है. जब 3 दिन पहले आरोपी ने फिर बच्ची के साथ यही सब किया तो वो किसी तरह हिम्मत कर थाने पहुंच गई. पुलिस ने बच्चियों का मेडिकल कराया तो बलात्कार की पुष्टि हो गई. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और बच्चियों की मां से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

गाजियाबाद में चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप
घटना दिल्ली बॉर्डर से सटे भोपुरा रोड पर हुई. आरोपी करीब ढाई घंटे तक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करते रहे. आखिरकार बदमाश महिला को हिंडन नदी के किनारे फेंककर फरार हो गए. पीड़ित महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों में पीड़ित महिला का पति भी है. पुलिस के मुताबिक महिला के साथ पति का विवाद चल रहा है.

गुड़गांव में 3 बच्चियों से रेप
गुड़गांव की इस घटना ने विश्वास की धज्जियां उड़ा दीं. हिसार से आए परिवार ने मंदिर की पार्किंग में गाड़ी लगाई थी. भीड़ होने की वजह से मां-बाप तीन छोटी-छोटी बेटियों को गाड़ी में ही छोड़ गए. लेकिन उस दरिंदे को ना तो भगवान और ना ही किसी के विश्वास का लिहाज था. उसने तीनों बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना दिया. बच्चियों ने घर लौटकर पूरी कहानी बताई.

फरीदाबाद में रेप
फरीदाबाद में बिल्डर के यहां काम करने वाली सेल्स एग्जीक्यूटिव से रेप की घटना हुई. साइट देखने के बहाने लड़की को अगवा करके उसके साथ रेप किया गया. आरोपी पुलिस की हिरासत में है.

Advertisement
Advertisement