एक बाप ने बाप-बेटी के पाक रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. हैवान बाप ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया है. यूपी के फैजाबाद में बाप ने ग्यारहवीं में पढ़ने वाली अपनी ही बेटी से तीन सालों से बलात्कार कर रहा था. बेटी अपने एक साथी के साथ किसी तरह भाग कर दिल्ली पहुंची.
लड़की ने बताया कि जब उसके पिता ने उसके साथ गलत हरकतें शुरू की तो उसने मां को बताया, लेकिन मां ने भी इस पर चुप्पी साध ली. इसके बाद तो बाप ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया. लड़की अपने एक दोस्त के साथ भाग कर दिल्ली पहुंच गई. एक एनजीओ को ये दोनों मेट्रो स्टेशन के बाहर मिले. लड़की ने आपबीती बताई तो एनजीओ ने पुलिस को बताया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया गया है. कमेटी ने उसके पिता पर बच्चों के साथ यौन शोषण को लेकर बने नए कानून पोस्को लगाने का आदेश देते हुए पुलिस को माता-पिता को तीन जून तक पेश करने का आदेश दिया है.