दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के, उसके पिता और उनके एक सहयोगी को अपनी 37 साल की रिश्तेदार से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, गोपाल (32), सुनील (31) और उसके 16 साल के बेटे को सोमवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि रविवार की रात पीड़िता ने पीसीआर में फोन किया और घटना की जानकारी दी. उसने आरोप लगाया कि जब वह घर में अकेली थी तो तीनों उसके घर में घुस आए और उससे गैंगरेप किया.