उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपने आठ वर्षीय बेटे का गला काटने का प्रयास किया और फिर तेजाब पी लिया.
पुलिस के मुताबिक बच्चे की पहचान सचिन के रूप में हुई है और उसके पिता का नाम संजय है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'घटना सुबह करीब 11 बजे की है. संजय ने बच्चे पर चाकू से हमला किया और उसका सिर काटने का प्रयास किया.' उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी तीन महीने पहले उसे छोड़ गई, जिससे वह तनाव में था.