गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में चार साल पहले पांच बच्चों की हत्या के मामले में आरोपी पिता को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है.
45 साल के रविन्द्र वर्मा नाम के शख्स को अपर जिला एव सत्र न्यायधीश अरुण चन्द श्रीवास्तव की अदालत ने सजा सुनाई. अदालत ने मासूम बच्चों को बिना किसी बड़ी वजह के सिलबट्टे से मारकर हत्या करने की वारदात को रेयर ऑफ रेयरेस्ट मानते हुए कहा है कि आरोपी को तब तक फांसी पर लटकाया जाए जब तक उसकी मौत न हो जाए. इसके साथ ही साथ ही आरोपी पिता को फांसी की सजा के साथ एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में जून 2009 में आरोपी पिता ने अपने पांच मासूम बच्चों को सिलबट्टे से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था और पत्नी को गंभीर रूप से घायल किया था. गवाहों में आरोपी की पत्नी यानी बच्चो की मां दुर्गावती का भी नाम शामिल था, जो बाद में अपने बयानों से पलट गयी थी.