scorecardresearch
 

छावनी में तब्दील हुई ईस्ट एमसीडी, अर्द्धसैनिक बलों के पहरे में हुई सदन की कार्यवाही

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. दरअसल जहां एक तरफ नगर निगम के चारों तरफ दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का मजबूत पहरा था,तो अंदर बीते 15 घंटो से हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के पार्षदों का जोरदार प्रदर्शन चल रहा था.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का ईस्ट एमसीडी पर पहरा (Photo:aajtak)
दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का ईस्ट एमसीडी पर पहरा (Photo:aajtak)

Advertisement

मंगलवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम में एंट्री पर बेहद सख्ती बरती जा रही थी. कई पार्षद तो घंटों एंट्री के लिए मशक्कत करते रहे तो वहीं मीडियाकर्मियों को भी बडी मुश्किल से अंदर दाखिला मिल सका. वहीं, गेट पर ही आम आदमी पार्टी के समर्थकों का हंगामा जारी रहा.

दरअसल, बीते दिनों सदन में हुए जमकर हंगामे के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर ने विपक्ष के 15 पार्षदों को हुए एक सत्र के लिए निलंबित कर दिया था जिसके बाद से यह पार्षद लगातार प्रदर्शन करते रहे. पिछले कई घंटों से ये पार्षद मुख्यालय के अंदर ही धरने पर बैठे रहे.

15 मिनट में स्थगित हो गया सदन

विपक्ष के लगातार हंगामे के बीच पहले तो सदन चलना ही मुश्किल लग रहा था लेकिन बाद में पुलिस व्यवस्था के बाद सदन की कार्यवाही शुरू की गई. हंगामे के डर से सदन केवल 15 मिनट चलकर अगली बैठक तक के लिए स्थगित कर दिया गया. मेयर का कहना है कि सदन की सुरक्षा सर्वोपरि है इसलिए इतनी फोर्स लगी है. सदन की मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों के साथ यही सलूक किया जाएगा. इस दौरान नेता सदन ने बजट अभिभाषण में अपनी इस बीच का केवल पहला पन्ना और आख़िरी पन्ना पढ़ा.

Advertisement

पिछले दरवाजे से निकलना पड़ा मेयर और अधिकारियों को

नगर निगम मुख्यालय छावनी में तब्दील होने के बावजूद विपक्ष लगातार हमलावर होता हुआ नजर आया. सदन की कार्यवाही के बाद जैसे ही मेयर वहां से निकलने लगे, विपक्ष के पार्षदों ने उन्हें घेरने की योजना बना ली. हालांकि विपक्ष के हंगामे के डर से मेयर और बीजेपी पार्षदों को पिछले दरवाजे से जाना पड़ा जिस पर प्रदर्शनकारियों ने चुटकी ली. बहरहाल एक बात तो साफ है पहले से ही बेहद आर्थिक कमजोर इस निगम में नेताओं के बीच इस झगड़े से निगम के कामकाज पर बुरा असर पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement