दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेल नंबर एक में कैदियों के दो गुटों में झड़प होने से एक कैदी की मौत हो गई. मरने वाले का नाम जावेद है.
तिहाड़ जेल के सूत्रों की माने तो जावेद और कैदियों से पैसे की उगाही करता था. जेल के अंदर निर्माण चल रहा था और वहीं पर निर्माण में इस्तेमाल लकड़ी से हमला किया गया था. इस झगड़े में जो लोग घायल हुए हैं उनमें से दो डीडीयू के आईसीयू में भर्ती हैं. झगड़े का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.
पाकिस्तान की जेल में सरबजीत पर जानलेवा हमले के बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में सुरक्षा बढ़ाने का दावा किया गया था लेकिन इस हमले ने तमाम सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है. तिहाड़ में इस वक्त करीब 50 पाकिस्तानी कैदी हैं जिनकी हिफाजत का खासतौर पर इंतजाम किया गया है. तिहाड़ में बंद ज्यादा तर पाकिस्तानी कैदी या तो आंतकवादी हैं या फिर नशे की तस्करी के इल्जाम में पकड़े गए हैं.
बहरहाल जेल में पाकिस्तानी कैदियों की हिफाजत के मद्देनजर जेल अधीक्षकों को साफ तौर पर यही हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह से ऐसी कोई वारदात नहीं होनी चाहिए जिससे किसी भी कैदी को नुकसान हो. और अगर ऐसा होता है तो जेल अधीक्षक को इसका जिम्मेदार माना जाएगा.