scorecardresearch
 

MCD में क्यों झगड़े AAP-BJP पार्षद? एक वोट के लिए सिविक सेंटर में छिड़ गया 'युद्ध'

दिल्ली में MCD हाउस के चैंबर में शुक्रवार को बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच मारपीट हो गई. झड़प में एक भाजपा पार्षद घायल हो गया. वहीं, दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पार्षदों के खिलाफ कमला मार्केट थाने में शिकायत की है. ये पूरा विवाद सिर्फ एक वोट अनवैलिड करने को लेकर हुआ. मेयर के फैसले के खिलाफ बीजेपी ने विरोध जताया और विवाद बढ़ गया.

Advertisement
X
दिल्ली के सिविक सेंटर में शुक्रवार को एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान आप और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली के सिविक सेंटर में शुक्रवार को एमसीडी की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान आप और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. (फोटो- पीटीआई)

दिल्ली नगर निगम में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के काउंसलर आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट देखने को मिली. दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच सिर्फ एक वोट को लेकर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते सिविक सेंटर 'युद्ध का मैदान' बन गया, जिसके बाद एक बार फिर MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव टल गया. AAP ने थाने में बीजेपी पार्षदों के खिलाफ शिकायत की है तो बीजेपी भी कोर्ट जाने की तैयारी में है. 

Advertisement

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर शुरुआत में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों ने बड़ी शांति से वोटिंग की. बीच-बीच में मोदी-केजरीवाल के नारे लगे, लेकिन गिनती के वक्त कुछ ऐसा हुआ कि पार्षद एक दूसरे पर ही टूट पड़े. बैठक में जमकर लात-घूंसे चले. दरअसल, मेयर शैली ओबरॉय ने बीजेपी का एक वोट इनवैलिड करार दिया तो बीजेपी के पार्षद उखड़ गए और दौड़कर मीडिया गैलरी में आ गए. यहां उन्होंने मेयर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. पार्षद योगेश वर्मा ने कहा कि बीजेपी के एक पार्षद के वोट को जानबूझकर मेयर ने इनवैलिड कर दिया. देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया.

एक वोट को वैलिड किए जाने पर अड़े रहे बीजेपी पार्षद

बीजेपी और आप के पार्षद एक-दूसरे पर टूट पड़े. मेयर ने रीकाउंटिंग की घोषणा कर दी. वहीं, बीजेपी पार्षद लगातार एक वोट को वैलिड कराने के लिए नारेबाजी करते हुए पोस्टर दिखाते रहे. बीजेपी का दावा है कि टेक्निकल कमेटी के नतीजे में बीजेपी के 3 और आप के 3 पार्षद चुनाव जीते हैं. हालांकि सदन की बैठक अब 27 फरवरी तक के लिए स्थगित हो गई. अब उसी दिन दोबारा स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों को चुना जाएगा.

Advertisement

BJP

तो इसलिए मेयर ने रद्द किया वोट

एक पार्षद ने अपने बैलट में फर्स्ट प्रिफरेंस में बीजेपी के पंकज लूथरा को एक नंबर और कमलजीत सहरावत और गजेंद्र दराल को दूसरे और तीसरे प्रिफरेंस के बजाय दोनों के नाम के आगे 2-2 नंबर लिखकर मेंशन कर दिया. यही वजह है कि मेयर ने इस वोट को इनवैलिड करार दे दिया.

BJP

बीजेपी ने क्यों बताया वैलिड वोट?

पूर्व नेता सदन और बीजेपी पार्षद योगेश वर्मा का दावा है कि बैलट में फर्स्ट प्रिफरेंस का वोट साफ है और पंकज लूथरा के प्रथम वरीयता के वोट को मान्य करार देते हुए दूसरे और तीसरे वरीयता को रद्द माना जाए. जबकि मेयर अपने तर्क पर अड़ी रहीं. हालांकि हंगामा बढ़ता देखकर मेयर ने एक बार फिर से रीकाउंटिंग का आदेश दिया. फिर भी बीजेपी पार्षद नहीं माने. बीजेपी का बार-बार दावा रहा कि चुनाव आयोग से आये प्रतिनिधियों ने भी अपनी रिपोर्ट में प्रथम वरीयता के वोट को ही माना है. 

BJP

बाद में हंगामा बढ़ा तो मेयर का आदेश हुआ कि एक वोट रदद् ही माना जाएगा और रिजल्ट घोषित की जाने लगी. हंगामा इतना बढ़ा कि आप और बीजेपी पार्षद फिर भिड़े. जमकर लात-घूंसे, चप्पल और जूते चले. घटना में दोनों ओर के कई पार्षद घायल हुए हैं. एक बार तो नौबत आ गई कि सिविल वॉलंटियर को मेयर को सदन से सुरक्षित बचाकर ले जाना पड़ा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement