देश की राजधानी में पानी की किल्लत का दावा दूर करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखिया को रविवार को उस वक्त हकीकत का अहसास हुआ, जब उन्होंने पानी भरने को लेकर कुछ महिलाओं के बीच झगड़े की तस्वीर देखी.
ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने सीधे जल मंत्री कपिल मिश्रा को तलब किया और जल्द इलाके में जाकर रिपोर्ट देने के लिए कहा.
Kapil Mishra, what is this? Pl visit this area today n report back pic.twitter.com/8HoccQCrbN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 12, 2016
दरअसल झगड़े की सच्चाई का वीडियो जब 'आज तक' के जरिए सामने आया, तो इसे देखने वाले हर शख्स के रौंगटे खड़े हो गए. पूरा मामला दिल्ली के महिपालपुर इलाके की गली नंबर 6 का है.
पानी के लिए महिलाओं के बीच झगड़ा
इस इलाके में पानी की पाइप लाइन न होने से टैंकर से पानी की सप्लाई की जाती है. सुबह जब गली में पानी का टैंकर आया, तो महिलाओं का एक ग्रुप पानी भरने को लेकर एक दूसरे पर डिब्बे और प्लास्टिक की बाल्टी से प्रहार करने लगा.
बूंद-बूंद पानी की लड़ाई
इस बीच एक महिला जमीन पर गिर गई, वहां मौजूद एक कुत्ते ने उस पर हमला करने की कोशिश भी की. पूरा वीडियो देखने के बाद इतना तो साफ हो गया कि किस तरह दिल्ली वाले बूंद-बूंद पानी जमा करने के लिए हिंसा पर उतर आए हैं.
'पानी के लिए झगड़ा होना आम बात'
इस पूरे मामले पर महिपालपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक कर्नल सेहरावत से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि झगड़े की घटना 7 जून की है, जिसकी शिकायत लेकर कुछ लोग उनके पास पहुंचे थे. विधायक कर्नल सेहरावत का कहना है कि पानी के लिए झगड़ा होना आम है, लेकिन ये कहना कि पानी की किल्लत है, ठीक नहीं होगा.
ग्राउंड जीरो पर पहुंची टीम 'आज तक'
ट्वीट से चिंता में पड़ चुके जल मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार की दोपहर महिपालपुर इलाके की उस गली नंबर 6 में पहुंचे, जहां महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था. 'आज तक ' की टीम भी ग्राउंड जीरो पर पहुंची और उन महिलाओं से मुलाकात की, लेकिन जो सच्चाई सामने आई वो केजरीवाल के ट्वीट से भी ज्यादा हैरान करने वाली थी.
'कोई मंत्री मिलने नहीं आया'
झगड़ा करने वाली महिलाओं का कहना था कि उनसे मिलने कोई मंत्री नहीं आया, जबकि सवाल पूछने पर कपिल मिश्रा ये कहते नजर आए कि वो इलाके में गए थे, हो सकता है लोग उन्हें पहचान ना पाए हों.
जल बोर्ड के अधिकारियों संग मिश्रा की बैठक
फिलहाल इलाके का दौरा करने के बाद कपिल मिश्रा ने जल बोर्ड के अधिकारियों को अपने घर बुलाया. जाहिर है मामला अपने मुखिया को रिपोर्ट देने का है, तो जल मंत्री कोई गलती नहीं करना चाहते हैं. सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट में महिपालपुर की पानी सप्लाई, टैंकर सप्लाई की जानकारी के अलावा कपिल मिश्रा झगड़े की असल वजह सामने रख रहे हैं.
जल्द खत्म की जाए पानी की समस्या
महिपालपुर में सरिता विहार से करीब डेढ़ MGD पानी की सप्लाई होती है और जिस गली में झगड़ा हुआ वहां 7 दिन में सिर्फ 4 बार टैंकर जाता है. फिलहाल दिल्ली वाले उम्मीद कर रहे हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने जितनी तेजी से कार्रवाई के आदेश दिए. उतनी तेजी से अगर पानी की समस्या को खत्म करने की सोचें, तो शायद ऐसी घटना को कहीं और होने से रोका जा सकता है.