scorecardresearch
 

इंडिया हैबिटैट सेंटर में फिल्‍म फेस्टिवल, दिखाई गई 'दो बीघा जमीन'

इंडिया हैबिटैट सेंटर में चल रहे फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फिल्‍म 'दो बीघा जमीन' दिखाई गई. 19 मई तक चलने वाले इस फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा में अलग पहचान रखने वाले एक्टर बलराज साहनी को फेस्टिवल के थीम के रुप में चुना गया है.

Advertisement
X
इंडिया हैबिटैट सेंटर
इंडिया हैबिटैट सेंटर

इंडिया हैबिटैट सेंटर में चल रहे फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन फिल्‍म 'दो बीघा जमीन' दिखाई गई. 19 मई तक चलने वाले इस फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा में अलग पहचान रखने वाले एक्टर बलराज साहनी को फेस्टिवल के थीम के रूप में चुना गया है.

Advertisement

डायरेक्टर विमल रॉय की इस फिल्म 'दो बीघा जमीन' ने भारत के कमजोर और दबे कुचले वर्ग की दयनीय जिंदगी और हालात को बेहद शिद्दत से पेश किया था. खास बात यह है कि इस फिल्म को पहले फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर के लिए अवार्ड दिया गया था. आजकल ऐसी क्लासिकल मूवीज लोगों को आसानी से देखने को नहीं मिलती. ऐसे में यह फिल्म फेस्टिवल लोगों तक इस तरह की लैंडमार्क फिल्में दिखाने का अच्‍छा जरिया है. इप्‍टा के एक्‍टर अजीज कुरेशी ने कहा, 'यह फेस्टिवल लोगों को अच्‍छी फिल्‍में और बलराज साहनी के बारे में बताने का अच्छा माध्यम है.'

इस पूरे फेस्टिवल की थीम क्लासिक एक्टर बलराज साहनी पर रखी गई है, जो दर्शक यहां आ रहे हैं वो बलराज साहनी के दमदार अभिनय के प्रशंसक हैं. उम्मीद के मुताबिक यहां बुजुर्ग लोग तो आ ही रहे हैं, साथ ही यह फिल्म यंग जेनरेशन को भी काफी आकर्षित कर रही है. 19 मई तक चलने वाले इस फेस्टिवल के आने वाले दिनों में यहां काबुलीवाला, वक्त, सीमा और गरम हवा जैसी कई लैंडमार्क फिल्में दिखाई जाएंगी. बलराज साहनी की फिल्मों के अलावा यहां अलग-अलग भाषाओं की भी कई बेहतरीन फिल्मों को भी दिखाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement