scorecardresearch
 

2 बजे से शुरू होगी NEC की बैठक

आम आदमी पार्टी के अंदरूनी झगड़ा बुधवार को क्लाइमेक्स पर पहुंच सकता है. दोपहर दो बजे होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर गाज गिर सकती है. खास बात यह है इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं होंगे . वह खांसी और ब्लड शुगर का इलाज करवाने बंगलुरु जाएंगे.

Advertisement
X
अ‍रविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की फाइल फोटो
अ‍रविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी का अंदरूनी झगड़ा बुधवार को क्लाइमेक्स पर पहुंच सकता है. दोपहर 2 बजे होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी (एनईसी) की बैठक में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव पर गाज गिर सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों को राजनीतिक मामलों की समिति पीएसी से हटाया जा सकता है. खास बात यह है इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं होंगे . वह खांसी और ब्लड शुगर का इलाज करवाने बंगलुरु जाएंगे.

Advertisement

दूसरी ओर, पहले पहल इनकार करने के बाद प्रशांत भूषण अब इस बैठक में शामिल होंगे. प्रशांत मंगलवार को कांगड़ा से दिल्ली वापस आ गए हैं. इससे पहले उन्होंने निजी व्यस्तता की बात कहकर चिट्ठी लिखकर बैठक की तारीख बढ़ाने की मांग की थी. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पर अरविंद केजरीवाल को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने की मुहिम छेड़ने का आरोप है. AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के बयान से कार्यकर्ताओं में निराशा फैलती है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बाबत फैसला किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, एनईसी की बैठक में पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति से वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की छुट्टी हो सकती है. दोनों को पार्टी में दूसरी जिम्मेदारी मिल सकती है. बताया जाता है कि योगेंद्र यादव को किसान मोर्चा विंग, जबकि प्रशांत भूषण को इंटरनल लोकपाल में जगह दी जा सकती है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मतदान का अधिकार रखने वाले सभी 21 सदस्य मौजूद रहेंगे.

Advertisement

कलह से केजरीवाल आहत
पार्टी की अंदरूनी कलह पर दुख जताते हुए केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि वो लोगों के भरोसे को नहीं टूटने देंगे. उन्होंने लिखा, 'पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है, उससे मैं बहुत दुखी और आहत हूं. यह दिल्ली के लोगों के हम पर किए गए भरोसे के साथ धोखा है. मैं इस गंदे झगड़े में नहीं पडूंगा. मैं दिल्ली में सरकार चलाने पर ध्यान दूंगा. जनता के भरोसे को किसी भी हालत में टूटने नहीं दूंगा.'

पार्टी का नेतृत्व करें केजरीवाल: योगेंद्र
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुहिम छेड़ने के आरोपों से घिरे योगेंद्र यादव ने फिर कहा कि केजरीवाल के संयोजक पद पर बने रहने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक ना तो कभी मुद्दा था और ना है. योगेंद्र यादव ने कहा, 'मेरा और प्रशांत भूषण का हमेशा मानना रहा है कि अरविंद भाई को पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. यहां तक कि पिछली कार्यकारिणी में जब अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की पेशकश की थी, हमने उसे ठुकरा दिया था.

अरविंद का समर्थन करें योगेंद्र और प्रशांत: शांतिभूषण
'आप' में जारी अंदरूनी विवाद के बीच आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य शांतिभूषण ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक के पद पर बने रहना चाहिए. शांतिभूषण ने कहा कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव केजरीवाल का समर्थन करें. तीनों एक साथ मिलकर पार्टी की भलाई के लिए काम करें.

Advertisement
Advertisement