scorecardresearch
 

ऑड-इवन फॉर्मूला: एक दिन में एक ही बार कटेगा चालान, जब्त नहीं होगी कार

वालंटियर से जुड़े मुद्दे पर बस्सी ने कहा कि इससे आम जनता को कई सारी समस्याएं होंगी. उन्होंने कहा कि फॉर्मूले को सफल बनाने के लिए सिविल डिफेंस के वालंटियर ही शामिल होंगे.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली में ऑड-इवन फॉर्मूला लागू करने को लेकर सरकार और पुलिस के बीच मंगलवार को आखिरी दौर की बातचीत हुई. परिवहन मंत्री गोपाल राय से मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर संशय था उन पर विस्तार से चर्चा की गई है.

बस्सी ने कहा, 'मैंने सम्मानीय मंत्री से बात की है. हमें कुछ मुद्दों पर संशय था, जिन पर बात की गई. सबसे अहम वालंटियर का मुद्दा था, बातचीत के बाद सहमति बनी है कि कोई वालंटियर शामिल नहीं होंगे. किसी भी तरह से गैरसरकारी व्यक्ति वालंटियर नहीं होगा.'

पुलिस को दिए जाएंगे 5000 वालंटियर
वालंटियर से जुड़े मुद्दे पर बस्सी ने कहा कि इससे आम जनता को कई सारी समस्याएं होंगी. उन्होंने कहा कि फॉर्मूले को सफल बनाने के लिए सिविल डिफेंस के वालंटियर ही शामिल होंगे. वालंटियर को शामिल किए जाने में पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. सरकार से बातचीत के मुताबिक, पुलिस को 5000 वालंटियर दिए जाएंगे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस सड़क पर उतरकर करेगी निगरानी
बस्सी ने कहा कि ऑड-इवन फॉर्मूला लागू होने के दौरान पुलिस ट्रैफिक को बेहतर ढंग से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने पर दिन में एक बार जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने की राशि 2000 होगी. हालांकि कार जब्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि लोग ट्रैफिक नियम ना तोड़ें इसके लिए पुलिस टीम सड़क पर होगी. इसमें कोई मुश्किल नहीं है, रूटीन काम में थोड़ा और काम जुड़ जाएगा.

हालांकि बस्सी ने मेडिकल इमरजेंसी के मुद्दे पर कहा कि लोग सच में ही ऐसी जरूरत होने पर छूट प्राप्त करें. लोग 15 दिन के लिए झूठ ना बोलें.

वालंटियर्स से मिलेंगे CM केजरीवाल
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सिविल डिफेंस के वालंटियर एसडीएम, एडीएम, ट्रांसपोर्ट अधिकारी और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे. वालंटियर्स को जरूरी दिशा-निर्देश देने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में एक मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस से तालमेल पर भी चर्चा होगी. उन्होंने भी कहा कि जुर्माना 2000 ही होगा और वाहन जब्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement